मृतक की पत्नी नें सऊदी अरब और भारत सरकार व एम. बी. सी. कार्यकर्ता के सपोर्ट से शव मंगाने पर दिया धन्यवाद

मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर दोषियों पर मौत के बदले मौत की सजा की लगाई गुहार 

रिपोर्ट सुरेश पांडे

गाजीपुर जिले के भूड़कुड़ा कोतवाली के एमावंशी गांव में सऊदी अरब में ज्ञानेंद्र कुमार पाल की विगत दिनों मालिक और उसके बेटे द्वारा प्रताड़ित करके हत्या कर दी। जिसमें आज भी दोषियों की कड़ी सजा नहीं हुई। मृतक की पत्नी तेतरा पाल ने आज मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर सऊदी अरब और भारत सरकार व एम. बी. सी.कार्यकर्ता रईस अहमद सलमानी का धन्यवाद ज्ञापित करती हूं कि मृतक ज्ञानेंद्र कुमार पाल 32 वर्ष पुत्र सेचन पाल 25 अप्रैल को सऊदी अरब के जिला आभा सलदाहा खमीस क्षेत्र खमीस मुसइयत में पानी टैंकर चलाने का काम करते थे लेकिन उनका मलिक थान बा मोहम्मद अली अलग हतानी और उसका पुत्र मोहम्मद शाह अलग रुबानी पानी टैंक चलाने के अलावा अन्य कार्य जबरदस्ती करवा रहा था। भारत आने के लिए वह जब अपना पासपोर्ट मांग रहे थे तो मालिक नहीं दे रहा था। 25 अप्रैल 2024 की शाम 5:00 बजे फोन पर परिजन से बात हो रहा था और अपने मालिक और उनके बेटे दोनों के करतूत बता रहे थे तभी मोबाइल मालिक ने छीन लिया और एयरपोर्ट ले जाने के बहाने रूम में अपने घर में ले जाकर उनकी बेहरमी से हत्या कर दी।वहीँ एक भारतीय चालक ने फेसबुक के माध्यम से मृतक के भाई नंदलाल पाल और पत्नी तेतरा पाल को बताया। रोते बिलखते खास परिचित देवचंद पाल भारतीय एम. बी. सी.के कार्यकर्ता रईस मोहम्मद सलमानी से संपर्क किया और शव लाने और दोषियों पर कार्रवाई की जिम्मेदारी सौंप थी। इसके बाद भारतीय एम. बी. सी. के कार्यकर्ता रईस अहमद सलमानी जी ने अथक प्रयास भारत सरकार और सऊदी अरब सरकार के सपोर्ट से शव घर लाया गया। मैं और मेरा पूरा परिवार भारत सरकार और सऊदी अरब सरकार सहित भारतीय एम. बी.सी. कार्यकर्ता रईस अहमद सलमानी का शुक्रगुजार हूं तथा मांग करते हो कि दोषियों पर कार्रवाई करते हुए मौत के बदले मौत की सजा दी जाए तभी हमें न्याय मिल पाएगी।

Related Articles

Back to top button