देखा जाए तो महाराष्ट्र में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है जिसके कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
विश्वास दादा माने एवं बालासाहेब पाटिल की रिपोर्ट
IMD ने पालघर-ठाणे जिले को 20 जुलाई तक अलर्ट किया है। वहीं रायगढ़ 21 जुलाई तक ऑरेंज अलर्ट पर रहेगा। इधर पालघर के जिला कलेक्टर ने घर के अंदर रहने और बाहर न निकलने की अपील की है। वहीं NDRF के अनुसार, आज भारी बारिश और अलर्ट को देखते हुए पालघर और रायगढ़ (महाड) में NDRF की एक-एक टीम तैनात की गई है।
देखा जाए तो बारिश के चलते रायगढ़ के हालात खराब हैं। यहां के रसायनी पुलिस स्टेशन में जबरदस्त पानी भर गया है। वहीं, DM योगेश म्हासे ने भारी बारिश को देखते हुए आज सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की है।
जानें मुंबई का मौसम
IMD की मानें तो बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो रहा है, ऐसे में मुंबई और आस-पास के हिस्सों में साथ ही कोंकण जिले में मानसून फिर से सक्रिय होगा। ऐसे में आने वाले सप्ताह में मुंबई में अधिकतम तापमान 28 से 29 डिग्री तक रहने की उम्मीद है। महाराष्ट्र में भारी बारिश के अलर्ट को देखता प्रशासन यहां पूरी तरह से तैयार है। मुंबई के लिए फिलहाल ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया गया है।