टेलीकॉम सेक्टर में भर्तियों में हो सकती है 5.62 प्रतिशत की बढ़त : रिपोर्ट
Recruitments in telecom sector may rise by 5.62 per cent: report
Employment in telecom, internet service provider (ISP) and related industries in the country is expected to grow by 5.62 per cent in the first half of the current fiscal. This is due to the strong growth rate in the telecom sector. a report on Tuesday. The report said 62 per cent players in the telecom, ISP and allied industries in the country plan to increase staff in the first half of FY2024-2
Bangalore/बेंगलुरु, देश में टेलीकॉम, इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (आईएसपी) और इससे जुड़ी इंडस्ट्री में चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में रोजगार 5.62 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है। इसकी वजह टेलीकॉम सेक्टर में मजबूत वृद्धि दर का होना है। एक रिपोर्ट में मंगलवार को यह जानकारी दी गई। रिपोर्ट में कहा गया कि वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही में देश में टेलीकॉम, आईएसपी और उससे जुड़े हुए इंडस्ट्री के 62 प्रतिशत प्लेयर कर्मचारी बढ़ाने की योजना बना रहे हैं। वहीं, 17 प्रतिशत इंडस्ट्री प्लेयर अपने कर्मचारियों की संख्या में कमी करना चाहते हैं। 21 प्रतिशत अपने कर्मचारियों की संख्या में कोई बदलाव नहीं करना चाहते हैं।टीमलीज सर्विसेज की रिपोर्ट में बताया गया कि दिल्ली में 57 प्रतिशत, बेंगलुरु और चेन्नई में 53 प्रतिशत नियोक्ता अपने कर्मचारियों की संख्या में इजाफा करना चाहते हैं। वहीं, हैदराबाद और भोपाल में यह आंकड़ा 20 प्रतिशत और जयपुर एवं वडोदरा में 19 प्रतिशत का है।टीमलीज सर्विसेज के सीएसओ-स्टाफिंग सुब्बुराथिनम पी ने कहा कि इस सेक्टर में नियुक्तियां बढ़ रही है। 62 प्रतिशत नियोक्ता अपने वर्कफोर्स बढ़ाने की योजना बना रहे हैं। इसकी वजह क्लाउड कम्प्यूटिंग, रोबोटिक्स, एआई और ब्रॉडबैंड का बढ़ना है।रिपोर्ट में कहा गया है कि जिन नौकरियों की सबसे ज्यादा मांग बढ़ रही है उनमें सेल्स एग्जीक्यूटिव, कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव, रिटेल एग्जीक्यूटिव, इंस्टॉलेशन इंजीनियर, फाइबर रिपेयर एग्जीक्यूटिव और सेल साइट रिपेयर स्टाफ शामिल हैं।रिपोर्ट में आगे कहा गया कि देश में डिजिटलाइजेशन को आगे बढ़ाया जा रहा है। इस कारण टेलीकॉम, आईएसपी और इससे जुड़ी हुई इंडस्ट्री में लगातार वृद्धि हो रही है।
आम बजट 2024 में देश के टेलीकॉम, आईएसपी और इससे जुड़े हुए सेक्टर को बढ़ाने के लिए कई पहल की गई थी। सरकार “जन विश्वास बिल 2.0” पर काम कर रही है, जिससे बिजनेस को आसान बनाया जा सके।