Azamgarh news:बायफ केंद्र मेजवा द्वारा पशुपालको को एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
रिपोर्ट:राहुल पांडे
आजमगढ़।बाएफ संस्था व एचडीएफसी के वित्तीय सहयोग से विकासखंड फूलपुर के बायफ़ केंद्र मेज़वा के ग्राम जौमा तकिया में पशुपालकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें पशुपालकों को मिनरल संतुलित आहार जिसमें विशेष रूप से हरे चारे के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई अच्छे वाला सर्टेड सीमेन व नैपियर घास का उपयोग करने की विस्तृत जानकारी दी गई बाएफ के टेक्निकल ऑफीसर डॉक्टर अशोक मिश्र द्वारा दिए गए प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद प्रभारी हरिशंकर पांडेय उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन केंद्र प्रभारी द्वारा किया गया प्रशिक्षण शिविर में महिला और पुरुष दोनों पशुपालक दर्जनों की संख्या में उपस्थित रहे।