सड़क हादसे मे घायल कांवरिया की इलाज के दौरान मौत
महगांव/ कौशाम्बी; चरवा से बनारस बाबा विश्वनाथ को जल चढ़ाने गए ब्यक्ति को बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी है जिससे वह घायल हो गया कई दिनों तक इलाज के बाद घायल की मौत हो गयी।जानकारी के मुताबिक थाना चरवा नगर पंचायत चरवा के वार्ड नंबर 7 मदन मोहन नगर बहादुर पुर गांव के रहने वाले मुन्ना पटेल पुत्र स्व. श्याम लाल पटेल दिनांक 29 जुलाई को मुन्ना पटेल तमाम कावडियो के साथ घर से कावड़ लेकर बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने वाराणसी जा रहे थे जैसे ही दिनांक 30 जुलाई को समय करीब शाम चार बजे साधु कुटिया के पुल के पास पहुंचा था की दो पहिया बुलेट मोटर साइकिल नम्बर यूपी 65 ईडी 9622 के चालक ने मुन्ना पटेल को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे मुन्ना पटेल बुरी तरह से घायल हो गया और टक्कर इतनी जोरदार थी की मुन्ना का पैर टूट गया और पूरे शरीर पर गंभीर चोट आई खून से लथपथ गम्भीर अवस्था में मुन्ना के साले राम मिलन ने वही बीएचयू के ट्रामा सेन्टर के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया जहा पर मुन्ना का कई दिनों तक इलाज चला किंतु कोई फायदा नहीं हो सका बाद में वही पर मुन्ना की मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मुन्ना पटेल के साले राम मिलन ने स्थानीय थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी में थाना प्रभारी को दी और मुकदमा दर्ज करवाया। मुन्ना पटेल की मौत की सूचना मिलते ही मुन्ना के घर में कोहराम मचा हुआ है। मुन्ना अकेले ही कमाने वाले थे अपने परिवार में चाट फुलकी का ठेला लगा कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मुन्ना पटेल के तीन बच्चे है दो लड़के और एक लड़की जिनका रो रोकर हाल बुरा है।