आजमगढ़ पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार,रेप का है आरोपी
रिपोर्ट:आफताब आलम
आजमगढ़ की पुलिस ने किशोरी को भगाकर रेप करने के आरोपी 25 हजार के इनामी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में परिजनों ने दिसंबर 2021 में कप्तानगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में परिजनों ने आरोप लगाया था कि अभियुक्त राजेन्द्र निषाद पुत्र रामअवध ग्राम किशोरी बहला फुसला कर भगा ले गया है। इस मामले में पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी। पुलिस ने सितंबर 2022 को पीड़िता को बरामद भी कर लिया। उस समय पीड़िता नाबालिग थी। इसके साथ ही बरामदगी के समय वह प्रेगनेंट थी, जिसके आधार पर मुकदमें में रेप और पॉक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई। पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी पर आरोपी फरार चल रहा था।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार का इनाम भी घोषित किया। जिसके बाद से लगातार आरोपी की तलाश की जा रही थी। आरोपी के घर पर 82 की नोटिस भी चश्पा की गई। मामले की विवेचना कर रहे उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि आरोपी को गोपालपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।