Azamgarh news:मणिपुर में कुकी आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र करने के विरोध में शनिवार की शाम नागरिक मोर्चा आजमगढ़ के आह्वान पर निकाला गया कैंडल मार्च
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़:शनिवार की शाम नागरिक मोर्चा आजमगढ़ के तत्वावधान मे मणिपुर की कुकी महिलाओं को निवसत्र करने के विरोध मे कैंडिल मार्च निकाला गया जो अंबेडकर पार्क से निकल कर अग्रसेन चौराहा कलेक्ट्रेट चौराहा होते हुए पुन:अंबेडकर पार्क पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया ॥ इस कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के आजाद नेता ने किया और विमला यादव ने मणिपुर की घटना पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि तत्काल वीरेंन सरकार को बर्खास्त करने की जरूरत है, साथ ही दोषियों को फांसी देने की मांग की, उन्होंने कहा कि यह घटना भाजपा सरकार की विफलता का परिणाम है मणिपुर में करीब ढाई महीने से हिंसा जारी है जिसे रोक पाने में डबल इंजन की सरकार विफल है ,इस कैंडल मार्च में आजाद नेता, एडवोकेट विमला यादव, हरिकेश यादव जिला पंचायत सदस्य, लालजीत क्रांतिकारी, राम बुझारत यादव, आनंद यादव निजामाबाद, प्रदीप यादव, चांदनी आनंद आदि लोग उपस्थित रहे