रक्तदान, महादान व पुनीत कर्तव्य है- जिलाधिकारी विशाल सिंह
लायंस क्लब ज्ञानपुर एवं नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन*
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोहीl लायंस क्लब ज्ञानपुर एवं नेहरू युवा केंद्र भदोही के संयुक्त तत्वाधान में महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन
जिलाधिकारी विशाल सिंह,मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार चक एव मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेंद्र कुमार द्वारा किया गया तथा पुनीत कार्य रक्तदान करने वाले लोगों को ब्लड डोनेट पिन लगाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। रक्तदान शिविर में 47 रजिस्ट्रेशन हुआ एवम 25 रक्तदानियों ने रक्तदान कर समाज में सर्वोच्च उदाहरण प्रस्तुत किया।
जिलाधिकारी विशाल सिंह ने कहा कि रक्तदान पुनीत कर्तव्य है। इंसानियत व मानवीय सामाजिक सरोकारों हेतु लोगों को बढ़ चढ़कर रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान महादान है, रक्तदान कर दूसरे का जीवन बचाया जा सकता है। इस दौरान जिलाधिकारी ने महाराजा चेतसिंह अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, सामान्य वार्ड ,बच्चों का एनआरसी वार्ड में जाकर भर्ती मरीजों से कुशल क्षेम पूछते हुए, किये जा रहे उपचार व प्राप्त सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। लायन अध्यक्ष ,लायन प्रमोद गुप्ता एवम सचिव लायन अभय श्रीवास्तव,सर्विस चेयरमैन लायन हरेंद्र प्रताप सिंह तथा क्लब एडमिन अरविंद भट्टाचार्य तथा जिला नेहरू युवा अधिकारी आर जी सिंह द्वारा अतिथियों का सम्मान अंगवस्त्रम एवम पिन द्वारा किया गया।
सभी रक्तदाताओं को लायंस क्लब ज्ञानपुर द्वारा अंतरराष्ट्रीय सर्टिफिकेट एवम ब्लड डोनर पिन द्वारा सम्मानित किया गया। ब्लड बैंक इंचार्ज डा अनुपम अग्रवाल,महेंद्र पाल,अनिल कुमार,संजय आदि का शिविर में भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में लायन आनंद गुप्ता,लायन कमल कुमार,लायन आनंद तिवारी,लायन विमलेश पाण्डेय,लायन विजय सिंह,लायन अवनीश सिंह, जिला सूचना अधिकारी डॉ पंकज कुमार आदि पूरे समय तक उपस्थित रहकर रक्तदानियो का उत्साहवर्धन करते रहे।