गजिया ओवरब्रिज पर रात के समय हुआ जबरदस्त हादसा
पिकअप चालक ने बाइक सवारों को रौंदा, मौके पर ही हो गई दोनों युवकों की मौत
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अहमदगंज (गजिया) ओवरब्रिज पर सोमवार की रात करीब नौ बजे बेकाबू पिकअप चालक ने बाइक सवारों को रौंद दिया। इस दौरान ब्रिज से नीचे गिरने के कारण 27 वर्षीय अमित मौर्य की जबकि वाहन की जद में आने से 44 वर्षीय विवेक कुमार श्रीवास्तव की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपित चालक को पुलिस ने लिप्पन तिराहे से हिरासत में लिया। उधर, हादसे के बाद बड़ी तादात में लोग एकत्रित हो गए। मौके पर सीओ अजय कुमार चौहान भी जवानों के साथ पहुंचे।
नगर के सेल्स टैक्स आफिस रजपुरा मौर्य बस्ती के
निवासी केवला प्रसाद मौर्य के पुत्र अमित मौर्य व रजपुरा बीड़ा कालोनी फेज-दो निवासी विवेक कुमार श्रीवास्तव हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड में मार्केटिंग का काम करते थे। जो किसी काम से सोमवार की रात के समय बाइक से आए थे। काम खत्म करने के बाद दोनों जा रहे थे। गजिया ओवरब्रिज पर पहुंचने पर तेज रफ्तार पिकअप चालक ने सामने से बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिसके कारण बाइक पर पीछे बैठे अमित ओवरब्रिज से फेंका कर नगर पालिका परिषद कार्यालय के पास नीचे गिर पड़े। जबकि विवेक ओवरब्रिज के रेलिंग से टकराने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए। चालक पिकअप
को लेकर भागने लगा। लेकिन लिप्पन तिराहे पर तैनात पुलिस कर्मियों ने उसे वाहन समेत हिरासत में लिया। साथ ही एंबुलेंस से अमित को नगर के इंदिरा मिल चौराहे के पास स्थित एक निजी अस्पताल में आनन-फानन में इलाज के लिए ले जाया गया। जबकि विवेक को पुलिस महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय ले आई। हालांकि दोनों को ही मृत घोषित कर दिया गया। आरोपित चालक भी हिरासत में है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।