अंधेरी में भाजपा ने मनाया तीज महोत्सव
BJP celebrates Teej festival in Andheri
Mumbai रिपोर्ट: अजय उपाध्याय
मुंबई :भारतीय जनता पार्टी वार्ड क्रमांक 80में पूर्व नगरसेविका संध्या सुनील यादव द्वारा आयोजित तीज महोत्सव में बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया। पिछले 10वर्षो से लगातार यह कार्यक्रम आयोजित होता है प्रमुख अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल ने इस अवसर पर महायुति सरकार कि उपलब्धि बताई एवम उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा । शुक्ल ने यह भी कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता युद्धस्तर पर सड़को पर उतरकर लोगों की सेवा कर रहे थे।कांग्रेस के शासन काल में जगह जगह बम ब्लास्ट होते थे मोदी सरकार आने के बाद ये सारे आतंकवादी परास्त व हवा हो गए आनेवाले विधानसभा चुनाव में महायुति कि सरकार फिर से बनने वाली है इस लिए कोई गफलत में ना रहे उन्होंने कहा कि अंधेरी में बीजेपी के उम्मीदवार को जिताकर विधानसभा भेजना है । इस अवसर पर भाजपा मुंबई के नेता पवन त्रिपाठी जिला अध्यक्ष संतोष मेंढेकर पूर्व नगरसेविका संध्या सुनील यादव पूर्व नगरसेवक पंकज यादव जिला महासचिव मुरजी पटेल ,सरबजीत सिंह संधू डॉक्टर, शिवश्याम तिवारी बाबा तिवारी, गणेश देसाई महिला मोर्चा महामंत्री राखी योगेश गुप्ता ,वनिता गावांड ,राखी विपुल गुप्ता सुनीता पांडेय , मंजू सिंह समाजसेविका मंजू गुप्ता प्यारी यादव, तृप्ति मिश्रा सरिता यादव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।