Azamgarh news:बैंक मित्र से 50 हजार की लूट

रिपोर्ट:कमलाकांत शुक्ला

महराजगंज/आजमगढ़:सोमवार की दोपहर लगभग दो बजे स्थानीय थाना क्षेत्र के महराजगंज सहदजवगंज रोड स्थित महेशपुर गांव के पास यूनियन बैंक ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से अज्ञात बदमाशों ने 50,000 लूट लिया । घटना की सूचना के बाद से स्थानीय पुलिस छानबीन में जुटी है ।नौबरार त्रिपुरारपुर खालसा गांव निवासी मेवालाल पुत्र छोटई सहदेवगंज बाजार में यूनियन बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र संचालित करता है । सोमवार को वह महराजगंज बाजार के एक व्यापारी का ₹ दो लाख पचास हजार जमा किया जिसे लेकर बैंक शाखा पर गया और ₹ दो लाख बैंक में जमा कर दिया तथा शेष ₹50000 नकद लेकर सेवा केंद्र पर जा रहा था, महेशपुर गांव के पास पहुंचा था कि तभी हीरो होण्डा मोटर साइकिल सवार दो अज्ञात बदमाश जो मास्क लगाए थे पीछे से ओवरटेक कर पीड़ित को रोक लिये तथा गाड़ी की चाबी निकाल कर असलहे से आतंकित कर डिग्गी में रखा बैग लेकर वापस महराजगंज की तरफ फरार हो गए । पीड़ित द्वारा शोर मचाने पर आसपास के कुछ लोगों ने पीछा करने का प्रयास किया तो बदमाशों द्वारा उन्हें असलहा दिखाकर आतंकित किया गया । घटना के बाद पीड़ित ने थाने पर पहुंचकर जानकारी दिया तो पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई और घटनास्थल सहित बदमाशों के भागने वाले रास्ते में दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की छानबीन करना शुरू कर दिया । फिलहाल समाचार लिखे जाने तक अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button