जौनपुर:दीपावली के शुभ अवसर पर श्री गोपाल गौशाला में सभासदों ने गायों को हरा चारा और गुड़ खिलाया
रिपोर्ट-शमीम
मड़ियाहूं, जौनपुर।स्थानीय नगर के दिलावरपुर गौशाला में दीपावली के शुभ अवसर पर श्री गोपाल गौशाला मरियाहू सभासदों के नेतृत्व में गायों को हरा चारा और गुड़ खिलाकर सुखद अनुभूति हुई सभी सभासदों ने हर महीने गोपाल गौशाला में पहुंचकर गौशाला की व्यवस्था और गायों की देखरेख करेंगे जितना हो सकेगा सहयोग किया जाएगा गौ सेवा पुनीत कार्य है इसमें लोग घर पर बचा हुआ भोजन हरा चारा जो भी हो सके इधर उधर फेंकने से अच्छा है कि श्री गोपाल गौशाला में पहुंच कर गौ सेवा कर के भागीदार बने डॉक्टर वाहिद, इकबाल, राकेश गुप्ता ,अरविंद चौरसिया, बबलू सोनकर, शेर मौर्य ,अनिल साहू, मनोज सोनकर ,एजाज अहमद ,बड़े बाबू अमरनाथ विश्वकर्मा ,सत्यनारायण सेठ ,शमीम अहमद आदि लोग मौजूद रहे।