उर्वरक एवं बीज का लाइसेन्स हेतु कैंप का आयोजन 12 सितंबर को
जिला संवाददाता, देवरिया।
देवरिया, जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल के निर्देश पर जिला कृषि अधिकारी ने बताया है कि जनपद में संचालित सभी एफ०पी०ओ० (कृषक उत्पादन संगठन) को उर्वरक एवं बीज के प्राधिकार पत्र लाइसेन्स जारी करने हेतु 12 सितंबर को जिला कृषि अधिकारी के कार्यालय में पूर्वाह्न 10 बजे से सांय 5 बजे तक कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।जिस कृषक उत्पादक संगठन का अब तक उर्वरक एवं बीज का लाइसेन्स नही जारी हुआ है, वे कैम्प में उपस्थित होकर लाइसेन्स के लिए आवेदन कर सकते है।