Azamgarh:पुलिस ने आज 6 शातिर चोर व 4 बाल अपचारी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने आज 6 शातिर चोर व 4 बाल अपचारी को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट राकेश श्रीवास्तव
सहायक पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल व क्षेत्राधिकारी नगर गौरव शर्मा द्वारा चोरी की घटनाओं का अनावरण हेतु 03 पुलिस टीमों का गठन किया गया था जिसमें 02 टीम वर्दी में तथा 01 टीम सादे मे थी, जिसके क्रम में आज दिनांक- 10.09.2024 को थाना कोतवाली व सिधारी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चोरी की 16 घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए चोरी गये सामान (कीमत लगभग 07 लाख रूपये) के साथ 10 लोगो को पकड़ा गया है, जिसमें 06 शातिर चोर है तथा 04 बाल अपचारी है ।
थाना कोतवाली/सिधारीः चोरी की 16 घटनाओं का सफल अनावरण; चोरी की 01 बुलेट, 02 ई-रिक्शा, 01 चाँदी की प्लेट, अन्य सामान (कीमत लगभग 07 लाख रूपये) व 28,900/- रूपये नकदी के साथ 10 लोग पकड़ें गये (06 शातिर चोर गिरफ्तार व 04 बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में ।)
विगत कुछ दिनों से आजमगढ़ शहर व शहर के आस-पास के थाना क्षेत्रों में हो रही चोरी की घटनाओं के कुशल अनावरण, गिरफ्तारी, बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में थाना कोतवाली व थाना सिधारी की संयुक्त टीम द्वारा बागलखराव पुल पर सघन चेकिंग करते हुए संगठित तरीके से गैंग बनाकर चोरी करने वाले 10 लोगों को पकड़ा गया है जिसमें 06 शातिर चोरों की गिरफ्तारी व 04 बाल अपचारियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया व चोरी के माल की बरामदगी व जनपद के कुल 16 मुकदमों का सफल अनावरण किया गया है।
गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरण –
दिनांक- 10.09.2024 को थाना कोतवाली व सिधारी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास सूचना पर बागलखराव पुलिया आजमगढ़ से 1. अमन पुत्र मो0 असलम निवासी ब्लाक नं0 23 मकान नंबर 270 कांशीराम आवास थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ उम्र 19 वर्ष, 2. दीपक गुप्ता पुत्र जग्गू गुप्ता निवासी ब्लाक नं0 20 मकान नंबर 232 कांशीराम आवास डी0 ए0 वी0 थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ उम्र 21, 3. रोशन अली उर्फ राजा पुत्र मोहम्मद जुबैर निवासी ब्लाक नं0 24 मकान नंबर 284 कांशीराम आवास डी0 ए0 वी0 थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ उम्र 24 वर्ष, 4. सरफराज अहमद पुत्र नसीम निवासी ब्लाक नंबर 31 मकान नंबर 370 कांशीराम आवास डी0 ए0 वी0 थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ उम्र 18 वर्ष, 5. सहबान पुत्र इस्तेखार निवासी मुहल्ला बड़ागाँव थाना घोसी जनपद मऊ हाल पता ब्लाक नं0 50 मकान नंबर 599 कांशीराम आवास डीएवी थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ उम्र 20 वर्ष व 6. मोहम्मद हुसैन उर्फ झिनकू पुत्र रहमुद्दीन निवासी दर्जी मुहल्ला कस्बा मरदह थाना मरदह जनपद गाजीपुर हाल पता बन्धा रोड (दिशा कोचिंग के सामनें) थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ उम्र 24 वर्ष को समय रात्रि 02.25 बजे गिरफ्तार किया गया तथा 04 बाल अपचारियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।
अभियुक्त जाहिद पुत्र आमिर निवासी ब्लांक नम्बर 24 मकान नम्बर 282 कांशीराम आवाश डीएवी थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ दिनांक- 24.08.2024 से जिला कारागार आजमगढ़ में निरूद्ध है।
अभियुक्त मुकुल वर्मा पुत्र कन्हैया वर्मा निवासी सीताराम दलालघाट थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ फरार चल रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों व बाल अपचारियों के कब्जे से चोरी की 01 मोटरसाइकिल, चोरी की घटना में प्रयुक्त 02 ई-रिक्शा, 01 चांदी की प्लेट, अन्य सामग्री (कीमत लगभग 07 लाख रूपयें) व चोरी की घटनाओं से सम्बन्धित कुल 28,900 रूपये नकद बरामद किया गया है तथा अभियुक्तों द्वारा जनपद के थाना कोतवाली, सिधारी, रानी की सराय, कंधरापुर, निजामाबाद व मुबारकपुर में चोरी की घटना कारित की गयी है।
गिरफ्तार अभियुक्त व किशोर अपचारी का विवरणः-
1. अमन पुत्र मो0 असलम निवासी ब्लाक नं0 23 मकान नंबर 270 कांशीराम आवास थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ उम्र 19 वर्ष
2. दीपक गुप्ता पुत्र जग्गू गुप्ता निवासी ब्लाक नं0 20 मकान नंबर 232 कांशीराम आवास डी0 ए0 वी0 थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ उम्र 21
3. रोशन अली उर्फ राजा पुत्र मोहम्मद जुबैर निवासी ब्लाक नं0 24 मकान नंबर 284 कांशीराम आवास डी0 ए0 वी0 थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ उम्र 24 वर्ष
4. सरफराज अहमद पुत्र नसीम निवासी ब्लाक नंबर 31 मकान नंबर 370 कांशीराम आवास डी0 ए0 वी0 थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ उम्र 18 वर्ष
5. सहबान पुत्र इस्तेखार निवासी मुहल्ला बड़ागाँव थाना घोसी जनपद मऊ हाल पता ब्लाक नं0 50 मकान नंबर 599 कांशीराम आवास डीएवी थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ उम्र 20 वर्ष
6. मोहम्मद हुसैन उर्फ झिनकू पुत्र रहमुद्दीन निवासी दर्जी मुहल्ला कस्बा मरदह थाना मरदह जनपद गाजीपुर हाल पता बन्धा रोड (दिशा कोचिंग के सामनें) थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ उम्र 24 वर्ष
7. 04 बाल अपचारी थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ (किशोर अपचारी)
पूर्व में जेल में निरूद्ध अभियुक्त
1- जाहिद पुत्र आमिर निवासी ब्लांक नम्बर 24 मकान नम्बर 282 कांशीराम आवाश डीएवी थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़
फरार अभियुक्त-
1- मुकुल वर्मा पुत्र कन्हैया वर्मा निवासी सीताराम दलालघाट थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़
*बरामदगी का विवरणः-*
1-एक चोरी की मोटरसायकिल बुलेट, चोरी की अन्य घटनाओं में प्रयुक्त 02 ई-रिक्शा,
2-जनपद के विभिन्न थानों में घटित चोरी की घटनाओं से सम्बन्धित कुल 28900 रूपये नकद,
3-दो रसोई गैस सिलेण्डर, दो बैटरी व एक स्टील का ड्रम, एक स्टील की थाल, एक स्टील का घड़ा,
4-एक स्टील का ट्रे, दो पीतल का लोटा, तीन पीतल की चम्मच, तीन पीतल का खोरा, एक पीतल की प्लेट,
5-एक पीतल का पीकदान, एक चाँदी की प्लेट, एक पीली धातु की नथिया, तीन सीलिंग फैन,
6-एक लकड़ी की कुर्सी, एक फुटबाल, एक बालीबाल बरामद।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि– अभियुक्त जाहिद पुत्र आमिर उपरोक्त, दीपक, अमन व सरफराज के नेतृत्व में एक संगठित गैंग बनाकर हम लोग किराए का ई-रिक्शा लेकर पहले से रेकी किए गए स्थानों पर जाकर हम लोग घरों , दुकानों , स्कूलों , पंचायत भवनों व गुमटियों का ताला व दरवाजा तोड़कर सामानों की चोरी करते हैं तथा चोरी में मिले सामान को दोनो ई-रिक्शा में लादकर, ले जाकर छिपा कर रख देते हैं । जिसे बाद में फेरी वालों को तथा अपने साथी कबाड़ की दुकान करने वाले अभियुक्त मोहम्मद हुसैन उर्फ झिनकू पुत्र रहमुद्दीन उपरोक्त की कबाड़ की दुकान पर रख देते हैं । जो धीरे धीरे बिक्री करता है व मिले रूपयों को हम लोग बराबर बराबर आपस में बांट लेते हैं ।
पंजीकृत अभियोग –
1-मु0अ0सं0 499/2024 धारा 112/317(2)/317(4)/317(5) BNS वर्ष 2023 थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़
आपराधिक इतिहास –
1.मु0अ0सं0 446/2024 धारा 305/324(2) BNS थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ से सम्बन्धित 02 सिलेण्डर (भारत गैस), 1 टीवी कवर, 1 पीतल की थाल, 1 काँसे का ग्लास
2. मु0अ0सं0 491/2024 धारा 331(4)/305 BNS थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ से सम्बन्धित 1200 रुपये
3. मु0अ0सं0 370/2024 धारा 380 भादवि थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ 1 कुर्सी लकड़ी, 1 सीलिंग फैन
4. मु0अ0सं0 332/2024 धारा 380 भादवि थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ से सम्बन्धित 2000 रुपये
5. मु0अ0सं0 482/2024 धारा 331(4)/62 BNS थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ से सम्बन्धित 3000 रुपये नगद
6. मु0अ0सं0 211/2024 धारा 331(4)/305 BNS थाना कंधरापुर जनपद आजमगढ़ से सम्बन्धित बरामदगीः- 2000 रुपये
7. मु0अ0सं0 276/2024 धारा 457/380 भादवि थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़
8. मु0अ0सं0 380/2024 धारा 331(4)/305 BNS थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ से सम्बन्धित 1 पीली धातु की नथिया, 2000 रुपये ।
9. मु0अ0सं0 191/2024 धारा 331(4)/305 BNS थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ से सम्बन्धित 1000 रुपये
10. मु0अ0सं0 208/2024 धारा 305(a) BNS थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ से सम्बन्धित 1 फुटबाल, 1 बालीबाल
11. मु0अ0सं0 228/2024 धारा 379 भादवि थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ से सम्बन्धित बरामदगीः- 2 बैटरी
12. मु0अ0सं0 310/2024 धारा 303(2) BNS थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ से सम्बन्धित लावारिस प्राप्त ई- रिक्शा, 2000 रुपया
13. मु0अ0सं0 321/2024 धारा 303(2) BNS थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ से सम्बन्धित 01 बुलेट मो0सा0
14. मु0अ0सं0 259/2024 धारा 304(2) BNS थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ से सम्बन्धित 5000 रुपये
15. मु0अ0सं0 153/2024 धारा 457/380 भादवि थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ से सम्बन्धित 2500 रुपये
16. मु0अ0सं0 324/2024 धारा 305 BNS थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़
गिरफ्तारी व अनावरण करने वाली पुलिस टीम
1-उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद पटेल मय हमराह उ0नि0 राजनरायण पाण्डेय व उ0नि0 लालबहादूर बिन्द व उ0नि0 रामकिशोर शर्मा व उ0नि0 यश सिंह पटेल व हे0का0 सर्वेश विक्रम व का0 विवेक शर्मा व का0 प्रदीप यादव व का0 अभय सिंह व का0 राजन कुमार व का0 पंकज कुमार सिंह थाना कोतवाली आजमगढ़ ।2- सादे वस्त्र मे प्रभारी चौकी एलवल उ0नि0 रामकृष्ण सिंह व का0 विवेक शाह व हे0का0 सुनील कुमार व उ0नि0 राजीव कुमार सिंह प्रभारी चौकी मुसेपुर थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ व हे0का0 सर्वेश कुमार यादव व का0 मनोज कुमार यादव व का0 आदित्य कुमार थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ ।