प्रयागराज से जौनपुर आजमगढ़ और गोरखपुर का सफर होगा आसान
रिपोर्ट:आफताब आलम
यूपी के प्रयागराज से गोरखपुर जाने वाले वाले लोगों के लिए यह राहत वाली खबर है. प्रयागराज से जौनपुर-आजमगढ़ के रास्ते दोहरीघाट तक 168 किलोमीटर तक रास्ता अब फोन लेन होगा.इसके लिए डीपीआर तैयार हो गया है. यह जानकारी प्रयागराज प्रशासन ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अध्यक्ष संतोष यादव को दी. वह प्रयागराज आए थे. उन्होंने महाकुम्भ 2025 के लिए प्रयागराज में एनएचएआई की ओर से कराए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की.सर्किट हाउस में हुई बैठक में अधिकारियों ने बताया कि प्रयागराज में रिंग रोड का काम हो रहा है. पहले चरण में सहसों से दांदूपुर तक का काम है, जो कुम्भ के पहले करने की तैयारी है. प्रयागराज से रायबरेली-लखनऊ मार्ग को फोर लेन करने पर प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने बताया कि इस कार्य को दो चरणों में करने का प्रस्ताव है, जिसमें पहले चरण में जगतपुर, बाबूगंज, ऊंचाहार, आलापुर के पास ग्रीन फील्ड बाईपास सृजित किया जाएगा साथ ही सई नदी पर एक पुल बनाया जाएगा. काम नवंबर 2024 तक पूरा हो जाएगा. दूसरे चरण में 8.5 किलोमीटर तक फोर लेन का काम हो रहा है. माघ मेला और कुभ, महाकुंभ के बाद बड़ी संख्या में कल्पवासी सड़क मार्ग से प्रयागराज से गोरखपुर जाते हैं. इसे देखते हुए प्रयागराज से गोरखपुर सेक्शन में प्रयागराज-मुंगरा बादशाहपुर-जौनपुर-आजमगढ़-दोहरीघाट को फोर लेन करने का डीपीआर तैयार हो गया है, जबकि दोहरीघाट से गोरखपुर फोर लेन का काम चल रहा है. इसके अतिरिक्त प्रयागराज से अयोध्या मार्ग, रामवनगमन मार्ग, मिर्जापुर से ड्रमंडगंज रोड व प्रयागराज की तहसील कोरांव में बाईपास के निर्माण के बारे में जानकारी दी गई. बैठक में मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने सभी महत्वपूर्ण कार्यों की प्रगति के लिए लगातार मीटिंग कराने की बात कही. जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने जमीन अधिग्रहण के लिए समन्वय टीम बनाने को कहा. इस दौरान अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर, पुलिस आयुक्त रमित शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक चंद्र प्रकाश सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे.