विक्रोली छत्रपति शिवाजी महाराज मैदान, पार्कसाइट सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल ट्रस्ट की ओर से 63 वें वर्ष गणेशोत्सव का आयोजन
Vikhroli Chhatrapati Shivaji Maharaj Ground, Parksite Sarvajanik Ganeshotsav Mandal Trust organized Ganeshotsav for the 63rd year
Mumbai News:रिपोर्ट:अजय उपाध्याय
मुंबई :संपूर्ण महाराष्ट्र ही नहीं देश की राजधानी दिल्ली के अलावा अन्य राज्यों में भी श्री गणेशजी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। यही नहीं अनेक मंडलों की ओर से तरह तरह के सामाजिक उपक्रमों का भाई आयोजन किया जा रहा है। ठीक इसी तरह विक्रोली (प) छत्रपति शिवाजी महाराज मैदान पार्कसाइट सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल ट्रस्ट
का 63वाँ वर्ष है तथा गणेशोत्सव के साथ-साथ मण्डल द्वारा वर्ष भर अनेक गतिविधियाँ क्रियान्वित की जाती हैं। उनमें से एक है हर साल जनवरी महीने में आयोजित होने वाला ‘भव्य रक्तदान शिविर’। इस वर्ष 702 रक्त बोतलें एकत्र की गईं। मनपा और राज्य सरकार के ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को देखते हुए मंडल की ओर से गरीब और जरूरतमंद मरीजों के लिए यह सेवा शुरू की गई है. ट्रस्टी महासचिव राजेश समेल ने बताया कि मंडल की विभिन्न सामाजिक गतिविधियों को देखते हुए हुए मुंबई मनपा की ओर’ की ओर से गणेश गौरव पुरस्कार 2023′ में “सामाजिक गतिविधियों” के लिए प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जा चुका है।