आजमगढ़।महाशिवरात्रि पर्व पर शिव भक्तों ने शिवालयों पर चढ़ाया जल, हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंज उठा क्षेत्र

रिपोर्ट:आफताब आलम/राहुल पांडे/अशोक विश्वकर्मा/राम अवतार सनेही

आजमगढ़(बिंद्राबाज़ार)रानीपुर रजमो ग्राम पंचायत ने आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर विभिन्न स्थानों पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम हुए जिसमें व्रती महिलाओं द्वारा भगवान शंकर को जल चढ़ाया जिसमें मां अगवानी के स्थान पर क्षेत्र के हजारों लोग पहुंचे वहीं बिंद्रा बाजार स्थित शिव चर्चा स्थल पर भी विविध कार्यक्रम हुए जिसमें शिव विवाह के पश्चात भंडारे का भी आयोजन किया गया।कार्यक्रम में गुरु भाई विनोद प्रजापति द्वारा क्षेत्र से आए हुए तमाम श्रद्धालुओं को अपने प्रवचनों से विभिन्न प्रकार के ज्ञान की बातों को बताया जिससे लोगों ने काफी अच्छे तरीके से सुना और उस पर अमल करने के लिए अपने आप को तैयार किया उन्होंने भगवान शंकर के विभिन्न गुणों को बताया और कहा कि यह सभी देवों के देव महादेव अपने भक्तों पर बड़ी कृपा करते हैं जिससे लोगों में इनके प्रति अगाध प्रेम और श्रद्धा है ।कार्यक्रम में विभिन्न लोगों ने काफी सहयोग किया और उनका मैं आभार व्यक्त करता हूं जिसमें संतोष शर्मा, दिनेश प्रजापति ,भोला गुप्ता ,अशोक गुप्ता ,अर्पण श्रीवास्तव ,शैलेंद्र मोदनवाल ,सुनील गुप्ता ,मंगेश सिंह, सुधीर प्रजापति ,बृजेश प्रजापति, मोनू प्रजापति ,अशोक सिंह , शिवनाथ ,भवन , धीरज विश्वकर्मा ,बंटी शर्मा, विनोद शर्मा ,अविनाश रावत ,आफताब आलम ,रामअवतार स्नेही ,राहुल पांडे ,आदीवही ग्राम पंचायत मगरावां रायपुर( बहोरापुर ) के ग्राम सभा में मंदिर पर भक्तों की उमड़ी भीड़ एवं कार्य को संचालन करने वाली कार्यसमिति जिस में मनोज विश्वकर्मा मोहन सरोज मूलचंद विश्वकर्मा मारकंडे यादव सिंगार सरोज विक्रम सरोज रुदल सरोज आदि समिति के लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button