Azamgarh:मैनपॉवर बढ़ाकर जल्द से जल्द रोड रोटेशन कार्य  को करायें  पूर्ण जिला अधिकारी

मैनपॉवर बढ़ाकर जल्द से जल्द रोड रोटेशन कार्य  को करायें  पूर्ण जिला अधिकारी

रिपोर्ट राकेश श्रीवास्तव
जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज ने कहा कि सभी कार्यदायी संस्थाएं रोड रेस्टोरेशन कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मैन पावर बढ़ाकर जल्द से जल्द रोड रेस्टोरेशन कार्य को पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि पाइपलाइन डालने के लिए खोदी गई सड़कों एवं सीसी रोड का जब तक रेस्टोरेशन न हो, तब तक प्रॉपर बैरिकेटिंग कराया जाए। यदि किसी प्रकार की घटना होती हैं तो सम्बंधित कार्यदाई संस्था के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी ने उक्त निर्देश आज कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन (ग्रामीण) हर घर जल योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिए। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को सोलर इंस्टॉलेशन, एफएचटीसी, ट्रायल रन, ओएचटी पंप फ्लोरिंग आदि कार्यों को निर्धारित किए गए समय सीमा के अंदर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जितना एफएचटीसी किया जाए, उसके सापेक्ष शत प्रतिशत रिपोर्टिंग सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने आईएसए कंपनियों को गांव में व्यापक प्रचार-प्रसार कर वॉटर कनेक्शन लेने के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी ग्रामों, मजरों में एवं पुरुष/महिला एवं सभी धर्म-संप्रदाय के लोगों के साथ बैठक कर पानी के महत्व को बताएं एवं पानी का कनेक्शन लेने के लिए जागरूक किया जाये।
अधिशाषी अभियंता जल निगम (ग्रामीण) ने बताया कि हर घर जल योजना के तहत 281673 घरों को नियमित जल आपूर्ति की जा रही है।
बैठक में अधिशासी अभियंता जल निगम (ग्रामीण) एवं समस्त कार्यवाही संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Back to top button