बरहज नगर को दो ओवरहेड टैकं शासन द्वारा हुआ , स्वीकृत। 

 

जिला संवाददाता, देवरिया।

अमृत जल योजना 2024 के तहत नगर पालिका परिषद द्वारा बरहज में नगर अध्यक्ष नेता जायसवाल के विशेष प्रयास से नगर क्षेत्र में तथा विस्तारित क्षेत्र के लिए जलकल के आपूर्ति हेतु शासन द्वारा दो ओवरहेड टैंक स्वीकृत हुआ है जिस पर शीघ्र ही जलकल निगम द्वारा इसका निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा अब पेयजल हेतु नगर वासियों को संचार रूप से जलकल का स्वच्छ पेयजल आप अर्ति होगा जल्द ही दस्त पाइपलाइन और पेयजल हेतु कोई परेशानी नहीं होगी। और भी इससे बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा आज जल निगम विभाग के जे आर के चौधरी अपने सहयोगीयो के साथ जल कल विभाग से विचार विमर्श अध्यक्ष के साथ बैठकर किया जिसमें नगर प्रतिनिधि श्याम सुंदर जायसवाल भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button