Azamgarh:रमेश चंद दुबे की अध्यक्षता में देवदूत वानर सेवा की हुई बैठक
रमेश चंद दुबे की अध्यक्षता में देवदूत वानर सेवा की हुई बैठक
रिपोर्ट सुमित उपाध्याय
अहरौला (आजमगढ़)अहरौला ब्लॉक क्षेत्र के पखनपुर गांव में संतोष सिंह की दुकान पर देवदूत वानर सेना की खुली बैठक हुई जिस बैठक में मुख्य रूप से देवदूत वानर सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश चंद दुबे उपस्थित रहे इस बैठक में कई अहम बिंदुओं पर चर्चा हुई जैसे उन्होंने बताया कि इस संगठन में आप लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड़िया और असहाय परेशान लोगों की मदद करिए इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में अगर आप किसी का सहयोग किसी तरह से करते हैं तो वह बहुत खुश होगा । और आपको भी कही न कही मानसिक शांति मिलेगी और इसकी खुशी होगी कि आज आपने किसी बेसहारा की मदद की है इसी के साथ ही साथ उन्होंने कहा कि हमारा संगठन बहुत ही अच्छे से कार्य कर रहा है और बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है आज हमारे संगठन की स्थिति यह है कि आज हमारा संगठन विशव के 14 देशों में फैल चुका है और इसके सदस्य 14 देश में बन चुके हैं इसी कड़ी में हम आजमगढ़ जिले को भी संगठन से बहुत तेजी के साथ जोड़ना चाह रहे हैं और बहुत आगे ले जाना चाह रहे हैं संगठन में आप लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में संगठन में जुड़े और इस संगठन को मजबूती के साथ और आगे बढ़ाए । जिससे और ज्यादा लोगो की मदद की जा सके इसी कड़ी में देवदूत वानर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश चंद दुबे के द्वारा पखनपुर ग्राम निवासी संतोष सिंह को आजमगढ़ जिले का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया । देवदूत वानर सेवा का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत होने के बाद संतोष सिंह ने कहा कि मैं इस संगठन में कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलुगा और बड़ी ईमानदारी के साथ काम करूंगा और इस संगठन को अपने जिले में बहुत ही आगे ले जाने की कोशिश करूंगा इस दौरान संगठन में उपस्थित लोगों के द्वारा कई अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई और इसके बाद इस बैठक का समापन किया गया इस बैठक के दौरान देवदूत वानर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश चंद दुबे ,संतोष सिंह जिला उपाध्यक्ष आजमगढ़ ,महेंद्र पाठक , बल्बू सिंह , गौरव प्रताप सिंह , विजय बहादुर सिंह ,दीपक सिंह, शशांक पांडे ,दीपक यादव श्रीकांत उपाध्याय , सहित अन्य लोक लोग मौजूद रहे ।