त्योहारी सीजन पर डिस्काउंट के चलते बढ़ी ऑटो और इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की बिक्री : रिपोर्ट

Sales of auto and electronic products increased due to discounts during festive season: Report

त्योहारी सीजन पर डिस्काउंट के चलते बढ़ी ऑटो और इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की बिक्री : रिपोर्ट

नई दिल्ली: बीते कुछ महीनों में ऑटोमोबाइल और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स की मांग में धीमापन के बाद त्योहारी सीजन में डिस्काउंट के चलते एक बार फिर मांग वापस लौटती नजर आ रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि गणेश चतुर्थी और ओणम के कारण ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स की मांग में बढ़त देखी जा रही है।

रिपोर्ट्स में बताया गया कि ओणम, नवरात्रि, दुर्गा पूजा और दीपावली जैसे त्योहारों को देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल और स्मार्टफोन कंपनियां 30 प्रतिशत तक का डिस्काउंट ग्राहकों को ऑफर कर रही हैं।

जानकारी के मुताबिक, ओणम से पहले केरल में मारुति सुजुकी की बुकिंग में 10 प्रतिशत इजाफा हुआ है और गणेश चतुर्थी के पहले दिन महाराष्ट्र और कर्नाटक में भी यही स्थिति रही है। ओणम के दौरान दोपहिया वाहनों की बिक्री में 15 से 16 प्रतिशत का इजाफा देखा गया है।

रिपोर्ट्स में बताया गया कि त्योहारी सीजन में गाड़ियों की बिक्री चालू वित्त वर्ष के पहले पांच महीने के औसत 3,30,000 यूनिट्स से 15 प्रतिशत तक बढ़ सकती है। वहीं, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 7 से 8 प्रतिशत तक का इजाफा देखने को मिल सकता है।

फ्रॉस्ट-फ्री रेफ्रिजरेटर की बिक्री ओणम में 15 प्रतिशत बढ़ी है। वहीं, एकल-डोर वाले रेफ्रिजरेटर की बिक्री में 6 से 7 प्रतिशत की कमी आई है। फुल ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन की बिक्री में 12 से 13 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। वहीं, सेमी-ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन की बिक्री 4 से 5 प्रतिशत बढ़ी है।

इससे पहले एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि त्योहारी सीजन में भारत में 10 लाख से ज्यादा अतिरिक्त नौकरियां देखने को मिल सकती है। ये नौकरियां, होटल, ई-कॉमर्स, लॉजिस्टिक्स, कंज्यूमर गुड्स, बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं, बीमा (बीएफएसआई) और रिटेल सेक्टर में पैदा होंगी। पिछले साल के मुकाबले नौकरियों में सबसे ज्यादा बढ़त ई-कॉमर्स सेक्टर में देखी जाएगी। इसकी वजह ग्राहकों का ऑनलाइन कॉमर्स की तरफ शिफ्ट होना है।

Related Articles

Back to top button