Azamgarh news:शादी के लिए लड़की देखने आए तीन को बदमाशों ने किया अगवा, दो गिरफ्तार
आजमगढ़ जिले के महराजगंज थाने की पुलिस ने 02 युवकों का अपहरण कर 01 लाख रूपये की फिरौती मांगने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार;अवैध तमंचा, कारतूस व घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार बरामद किया।महराजगंज पुलिस ने शुक्रवार को अपहृत हुए दो लड़कों को बरामद करने के साथ ही अपहरण के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अपहरणकर्ताओं के कब्जे से वह कार भी बरामद की गई, जिससे दोनों युवकों का अपहरण किया गया था। मथुरा निवासी दोनों लड़के शादी के लिए लड़की देखने जिले में आए थे और आरोपी युवक अपहरण के बाद दोनों युवकों के परिजनों से एक लाख की फिरौती मांग रहे थे।मथुरा जिले के जमुनापार थाना अंतर्गत सिहुरा गांव निवासी सुरेश कुमार जाट ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह शादी के लिए लड़की देखने के लिए अपने मौसेरे भाई अशोक व साथी रमाकांत के साथ आजमगढ़ आया था। बुढऊ बाबा मंदिर पर लड़की दिखाने की बात हुई थी। बुढ़ऊ बाबा स्थान पर वे पहुंच कर लड़की के आने का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान एक कार व बाइक से तीन लोग आए और हम लोगों को गाड़ी में असलहा सटा कर बैठा लिए और एक मुर्गी फार्म पर लेकर चले गए। जहां एक कमरे में बंद कर जेब से पांच हजार रुपये निकाल लिए और छोड़ने के लिए फिरौती के रुप में एक लाख रुपये की डिमांड करने लगे। लघुशंका के बहाने सुरेश उनके कब्जे से भाग निकला और शुक्रवार को पुलिस को तहरीर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया। इसके बाद वादी मुकदमा को लेकर पुलिस टीम उस स्थान पर पहुंची जहां उसके साथी बंधक बनाए गए थे। पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा खुलवाया तो वहां अशोक व रमाकांत डरे सहमे बैठे थे। दो अन्य व्यक्ति उनकी निगरानी कर रहे थे। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम अविनाश सिंह व रोहित कुमार सिंह निवासी हरखपुरा खास थाना महराजगंज बताया। अविनाश व रोहित के पास से पुलिस ने एक तमंचा-कारतूस, मोबाइल व मौके से अपहरण में प्रयुक्त कार बरामद किया। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया है।