Azamgarh news:विद्यालय की तीसरी मंजिल से गिरकर रहस्यमय परिस्थितियों में छात्रा की मौत परिजनों ने लगाया हत्त्या का आरोप,विद्यालय के प्रिंसिपल और क्लास टीचर पर हत्या का मुकदमा दर्ज,जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम और पुलिस
मामला आज़मगढ़ जिला के चर्चित विद्यालय चिल्डरेन कालेज का
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़:जानकारी के अनुसार आजमगढ़ शहर के हरवंशपुर क्षेत्र मे स्थित चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल की एक छात्रा सोमवार को विद्यालय के तीसरे मंजिल से नीचे कूद गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर सिधारी थाना पुलिस के साथ ही सीओ सिटी भी मौके पर पहुंच गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद पुलिस की टीम जुट जांच मे जुट गई है। घटना से पूरे विद्यालय परिवार में हड़कंप मच गया है तो वहीं छात्रा की मौत पर तरह तरह की चर्चा हो रही है।दूसरी तरफ छात्रा के परिजन काफी सदमे में हैं।जानकारी के अनुसार रानी सराय थाना क्षेत्र की रहने वाली श्रेया तिवारी कक्षा 11 की छात्रा रोज की भांति सोमवार को भी विद्यालय पढ़ने के लिए पहुंची थी। दिन में लगभग दो बजे के आसपास छात्रा अपनी क्लास के बाहर निकली और बरामदे में बारजे के पास खड़ी हो गई। इस बीच एक शिक्षक की नजर भी उस पड़ी और जब तक वह उसके पास तक पहुंचते तब तक छात्रा ने विद्यालय के तीसरी मंजिल से नीचे छलांग लगा दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से पूरे विद्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई। छात्रा ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इसका कारण साफ नहीं है। सूचना पर सिधारी थाना पुलिस के साथ ही सीओ सिटी गौरव कुमार भी मौके पर पहुंच गए। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना के कारणों की जांच में पुलिस जुटी हुई है। क्षेत्र मे चर्चा है कि इस घटना को लेकर विद्यालय का कुछ स्टॉप भी तरह तरह की चर्चा कर रहे है। सच्चाई जोभी हो यह तो चिकित्सकीय परीक्षण के बाद ही सामने आएगी। वैसे इस मामले में सिधारी थाने पर मृतक श्रेया तिवारी के पिता ऋतुराज तिवारी पुत्र स्वर्गीय दूधनाथ निवासी रानी की सराय की तहरीर पर विद्यालय के प्रिंसिपल और क्लास टीचर पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो गया है।