रायबरेली में अनोखी शादी,हेलीकॉप्टर से दुल्हनिया ले उड़ा दूल्हा,घर पहुंचते ही सेल्फी लेने की मची होड़
रायबरेली: दूल्हा अभिषेक सिंह राठौर अपनी दुल्हनिया को हेलीकॉप्टर पर बैठाकर पहुंचे घर मंगल गीत से हुआ स्वागत,रायबरेली। लक्ष्मी को लेकर अभिषेक सिंह राठौर उड़न खटोले पर बैठ कर नई जिंदगी के सफर के लिए उड़ गए, और इस खुशी में वर व वधू पक्ष ने दोनों जोड़ों को आशीर्वाद देने में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी, इस अनूठी शादी की चर्चा क्यों न हो, क्योंकि दूल्हा अभिषेक सिंह राठौर ने अपनी दुल्हनिया को उड़न खटोला (हेलीकॉप्टर) पर बैठाकर अपने घर जो पहुंचे थे, इस शादी को ऐतिहासिक बनाने के लिए कैप्टन अरविंद गुड्डू एवं कैप्टन गोपाल सिंह जो हेलीकॉप्टर लेकर गांव पहुंचे थे। बता दें कि रायबरेली जिले के पाहो गांव के राठौर परिवार में संपन्न हुई यह अनूठी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है शादी में दूल्हा अपनी जीवनसंगिनी को हेलीकॉप्टर से लेकर जब अपने गांव पहुंचा, तो गाजे-बाजे के साथ लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया, इस ऐतिहासिक शादी की विदाई और आगमन को देखने के लिए हजारों की भीड़ हेलीकॉप्टर के लिए बनाए गए, दो अलग-अलग हेलीपैड पर घंटों इंतजार करती रही, जिले के खीरों विकासखंड के पाहो गांव में स्वर्गीय अवध बिहारी सिंह के सुपौत्र और राम लखन सिंह के सुपुत्र अभिषेक सिंह की शादी आम और खास दोनों तबके के लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है, वरिष्ठ अधिवक्ता कनक बहादुर सिंह इस परिवार के मुखिया हैं । अधिवक्ता अपने पांचों भाइयों के साथ समारोह को यादगार बनाने के लिए पिछले कई दिनों से दिन रात मेहनत कर रहे थे, राठौर परिवार के इन पांचों पांडवों की मेहनत आखिरकार रंग लाई, और समारोह यादगार बन गया, अभिषेक संग लक्ष्मी सात जन्म तक साथ रहने के लिए एक दूजे के हो गए,
समारोह में राठौर परिवार के भाइयों के रिश्तो में दम दिखा तो वहीं उनके भांजे कैप्टन अरविंद गुड्डू और उनके साथ कैप्टन गोपाल सिंह जैसे ही अपने क्षेत्र की उर्वरा भूमि में हेलीकॉप्टर लेकर पहुंचे, वैसे ही घर परिवार और आसपास के लोगों ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर गले लगाया, इन दोनों कैप्टनो के बाल सखा भी उनका स्वागत करने से नहीं चूके, उल्लेखनीय है कि सरेनी विधानसभा क्षेत्र के डलमऊ तहसील के घुरवारा कस्बे से सटे गांव जहाना मऊ निवासी नरेश प्रताप सिंह की पुत्री लक्ष्मी सिंह की शादी के बाद विदाई है, गांव में ही हेलीपैड बनाया गया था, सुबह से ही उड़न खटोले को देखने के लिए, क्षेत्रीय लोगों की भारी भीड़ घुरवारा कस्बे में जुट गई थी, यही नजारा दूल्हे के गांव में भी देखने को मिला, हरचंदपुर विधानसभा के खीरी विकासखंड के सबसे बड़ी आबादी वाले गांव पाहो गांव में भी हजारों की भीड़ सुबह से हेलीकॉप्टर से आ रहे नव दंपति को देखने के लिए एकत्रित हो गई थी, इन दोनों स्थानों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी, यहां यह भी उल्लेखनीय है कि संघे शक्ति सर्वदा के मूल मंत्र आगे बढ़ रहे इस राठौर परिवार के होनहार दो सपूत विनोद सिंह राठौर और प्रमोद सिंह राठौर छत्तीसगढ़ राज्य के युवा उद्यमी है, जो अपने जज्बे से छत्तीसगढ़ में यूपी का नाम रोशन कर रहे हैं, यही नहीं प्रमोद सिंह राठौर ने अब अपने कार्य का विस्तार अपनी मातृभूमि उत्तर प्रदेश में भी शुरू कर दिया है, प्रमोद का इन्फ्रा के क्षेत्र में करीब 50 करोड़ की लागत से स्थानीय स्तर पर कार्य प्रगति की ओर है ।