Azamgarh:एडीजी वाराणसी ने जीयनपुर कोतवाली में सिर कटी लाश आरोपी पर एक लाख का इनाम किया घोषित
एडीजी वाराणसी ने जीयनपुर कोतवाली में सिर कटी लाश आरोपी पर एक लाख का इनाम किया घोषित
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
दिनांक 12.07.2024 को वादी मुकदमा कुलदीप सिंह पुत्र शैलेन्द्र कुमार सिंह ग्राम- रुद्रपुर भलुही पोस्ट- पिपरपाती जनपद- महराजगंज आजमगढ़ ने थाना जीयनपुर पर लिखित तहरीर दिया कि अज्ञात बदमाशों द्वारा वादी मुकदमा के पिता शैलेन्द्र कुमार सिंह का अपहरण कर लिया गया है, के सम्बन्ध में थाना जीयनपुर पर मु0अ0सं0 315/24 धारा 140(3) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 जाफर खाँ द्वारा सम्पादित की जा रही है । बाद विवेचना मुकदमा उपरोक्त धारा 238, 309(6), 103, 3(5), 318,319, 338, 336, 61(2), 123, 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी ।
दिनांक- 15.07.2024 को थानाध्यक्ष विवेक कुमार पाण्डेय मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश में आये 02 अभियुक्त 1. रामछवि उर्फ छबिया पुत्र बृजमोहन रामनि.ग्रामनगरीपार थाना दोहरीघाट जनपद मऊ उम्र करीब 59 वर्ष । (HS थाना दोहरीघाट मऊ) 2. छांगुर पुत्र जितेन्द्र शर्मा निवासी ग्राम मुहम्मदपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ उम्र करीब 31 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, शेष एक अभियुक्त शंकर कन्नौजिया पुत्र लालचन्द कन्नौजिया निवासी ग्राम हाजीपुर थाना रौनापार जिला आजमगढ़ फरार चल रहा है।
फरार अभियुक्त शंकर कन्नौजिया उपरोक्त अन्तर्जनपदीय अपराधी है, इसके विरूद्ध हत्या, लूट, हत्या के प्रयास आदि संगीन अपराधों में कुल 09 अभियोग पंजीकृत है।
दिनांक 13.09.2024 को श्री पीयूष मोर्डिया अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन महोदय, वाराणसी द्वारा थाना जीयनपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 315/2024 धारा 140 (3), 238, 309(6), 103, 3(5), 318,319, 338, 336, 61(2), 123, 317(2) बीएनएस से सम्बन्धित वांछित/फरार शातिर अपराधी शंकर कन्नौजिया पुत्र लालचन्द कन्नौजिया निवासी ग्राम हाजीपुर थाना रौनापार जिला आजमगढ़ की गिरफ्तारी हेतु जोन स्तर से अभियुक्त उपरोक्त पर 01 लाख रूपयें का नकद पुरस्कार घोषित किया गया है।