Azamgarh:आजमगढ़ महोत्सव में आज कलेक्ट्रेट परिसर में ट्राई साइकिल रेस का किया गया आयोजन
आजमगढ़ महोत्सव में आज कलेक्ट्रेट परिसर में ट्राई साइकिल रेस का किया गया आयोजन
रिपोर्ट राकेश श्रीवास्तव
प्रतियोगिता में प्रथम मोo आसिफ द्वितीय राहुल निषाद और तृतीय पुरस्कार मनोज मौर्य को दिया गया
आजमगढ़ महोत्सव-2024 के अन्तर्गत आज ट्राइसाईकिल रेस का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर आजमगढ़ में जिला प्रशासन आजमगढ़ एवं लीड बैंक आजमगढ़ यूनियन बैंक आफ इण्डिया के सहयोग से किया गया।
उक्त ट्राइसाईकिल रेस में मुख्य अतिथि के रूप में अंचल प्रमुख मनीष कुमार, एल०डी०एम० पवन मिश्रा उपस्थिति रहे। कार्यक्रम में 18 वर्ष से 40 वर्ष तक के कुल 25 दिव्यांगजनों द्वारा ट्राइसाईकिल रेस में प्रतिभाग किया गया। विजयी प्रतिभागियों को कैश प्राईज से पुरस्कृत किया गया, जिसमें प्रथम पुरस्कार मो० आसिफ को रू0 5000, द्वितीय पुरस्कार राहुल निषाद को रू० 3000, तृतीय पुरस्कार मनोज मौर्य को रू0 2000 तथा अभय मौर्य, राहुल निषाद, सतीष कुमार एवं श्रीमती रीना को प्रोत्साहन पुरस्कार के रूप में रू0 500 यूनियन बैंक के आर०एम० मनीष कुमार जी द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में न्यू कला केन्द्र समिति की सुश्री विभा गोयल एवं श्री अजय कुमार मौर्य द्वारा अमुल्य योगदान दिया गया। इस कार्यक्रम में दिव्यांगजन प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने पुरस्कार वितरण कर सभी सहभागियो का हौसला बढ़ाया गया।
कार्यक्रम में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी शशांक सिंह, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के सुरेन्द्र लाल गौतम कार्यालय सहायक, जितेन्द्र प्रजापति, अमित पाण्डेय ब्रजभूषण त्रिपाठी, चंचल कुमार सिंह, सुवाष चन्द, श्रीमती सुनन्दा तिवारी, श्रीमती निशा सिंह, श्रीमती अजीज फातिमा, आदि उपस्थित रहे।