घोसी में आयोजित तहसील दिवस में डीएम की अध्यक्षता में 98 शिकायते प्राप्त हुई। जल्द निस्तारण का दिया निर्देश।
रिपोर्ट अशोक सिरवस्तव
घोसी। मऊ।
घोसी तहसील के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन डीएम प्रवीण मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमे कूल 98 जनसंस्याएँ प्राप्त हुई। जिसमे 02 का समाधान हुआ। अधिकांश मामले भूमि विवाद एवं सप्लाई विभाग से रहे। सभी शिकायतों को एसडीएम राजेश अग्रवाल को संदर्भित करते हुए जल्द से जल्द निस्तारण करने का निर्देश दिया।
डीएम प्रवीण मिश्रा ने निर्देश दिया की आप सभी समय से उपस्थित हो। सरकार की जनल्यान कारी योजनाओ का लाभ हर पात्र को प्राप्त हो।
एसडीएम राजेश अग्रवाल एवं तहसीलदार डा धर्मेंद्र पांडेय ने कहा की मुख्यमन्त्री, आयुक्त कार्यालय के साथ अन्य कार्यालयों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों को समय से निस्तारण करे। अपने क्षेत्र की संस्याओ को स्थानीय स्तर पर हल कराने की कोशिश करे।
घोसी नगर निवासी वार्ड तीन विधावती देवी ने आरोप लगाया की उनके घर के सामने दस कड़ी का चक रोड हैं। जिस पर बगल के कास्त कारों ने अवैध कब्जा कर लिया है। निबीहा ke अरविंद राजभर बताया की वह बहुत गरीब है। कोई आवास नही है, आवास दिया जाय। भाजपा मण्डल अध्यक्ष घोसी रवीविंद्र उपाध्याय, किसान मोर्चा उपाध्यक्ष मनोज साहनी के साथ पूर्व प्रत्याशी जीतू मद्धेशिया ne अलग शिकायत किया की नगर पंचायत मे भृस्टाचार का बोल बाला है। डीएम ने इसकी जाच एडीएम को दिया। बहरामपुर निवासी मोनु ने अपने भाई के विरुद्ध शिकायत किया की वह रेलवे विभाग में कार्यरत है उसका नाम राशन कार्ड से काटा जाय। हदहुआ के योगेंद्र मौर्य ने शिकायत किया की सिचाई विभाग के नाले पर सम्पति आदि ने अवैध कब्जा कर लिया है। इस अवसर पर एएसपी महेंद्र सिंह अत्रि, एसडीएम राजेश अग्रवाल, तहसीलदार डा धर्मेंद्र पांडेय, नायब तहसीलदार निशांत मिश्रा, अधिशाषि अभियंता ए के त्रिपाठी, एसडीओ मंगला श्रीवास्तव, ई ओ अनिल कुमार, अधीक्षक डा एस एन आर्य, कोतवाल राजकुमार सिंह,रजनीश सिंह, कनुनगो चंद्रशेखर सिंह,एस एम आई दिवाकर आदि उपस्थिति रहे। फोटो मेल पर।