कुआँ मे बार -बार छूटा पशु गिरने से ग्रामीणों मे आक्रोश

Villagers are angry due to repeated animal falling in the well

संवाददाता- एस एन तिवारी

( मेहनगर,आजमगढ़ )उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा छूटा पशुओ के लिए गौशाला व चारा पानी का व्यवस्था किया गया हैं , वही पशुओ को लेकर सरकार संवेदनशील है लेकिन मेहनगर ब्लॉक के अंतर्गत ग्रामपंचायत फुलाईच आता हैं जिसमे ग्राम आरजी फुलाईच हैं बोगरिया खरियानी रोड से लगभग 50 मीटर पर पुराना कुआँ हैं जिसमे आय दिन छुटा पशु गिरते हैं ग्रामीणों ने कहा रोड से आते हुए पशु कुआँ मे गिर जाते हैं फिर टुबेल से पानी भरना पड़ता हैं कई बार पशु को निकाल लिया जाता हैं कई बार पशु मर भी जाते हैं ग्रामीणों ने कहा इसकी शिकायत ग्राम सचिव रविन्द्र यादव से 2 माह पहले किया गया उसके बाद विकास खण्ड अधिकारी मेहनगर श्वेतांग सिंह से किया गया ज़ब इस सम्बन्ध मे विकास खण्ड अधिकारी मेहनगर से बात किया गया तो उनके बताया गया की इसकी जानकारी मुझे हैं ग्रामीणों ने कहा की इस सम्बन्ध मे अगर ब्लॉक स्तर से सुनवाई नहीं होती हैं तो इसकी शिकायत जिलास्तर व शांति पूर्वक धरना भी दिया जायेगा |

Related Articles

Back to top button