Azamgarh news:गोवंशीय पशुओं के वध मामले का खुलासा,दो आरोपी गिरफ्तार
आजमगढ़ lनिजामाबाद थाना क्षेत्र में गो वंशीय पशुओं का वध करके मांस बेचने वाले दो अभियुक्तों को मांस काटने के उपकरण व एक अदद अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया lजानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक निजामाबाद राजेंद्र प्रसाद सिंह और चौकी इंचार्ज फरिहा सुल्तान सिंह परसहा कुंवर नदी के पुल पर मौजूद थे चेकिंग कर रहे थे इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली की परसहा में कुंवर नदी पुल के दक्षिण तरफ आम की बाग में कुछ व्यक्ति गोवंश काटने की तैयारी में है यदि जल्दी किया जाए तो पकड़े जा सकते हैं मुखबिर की सूचना पर विश्वास करके पुलिस वाले जैसे ही मौके पर पहुंचे की वहां देखा कि दो गाय को बांध कर रखे थे काटने के लिऐ पुलिस वालों ने जैसे ही दौड़ाया वहां से सभी 5 लोग भागने लगे पुलिस ने घेर कर दो व्यक्तियों को पकड़ लिया और तीन लोग खेत , फसल तथा नदी का फायदा उठाते हुए भाग गए पकड़े गए व्यक्तियों में एजाज अहमद पुत्र इरशाद अहमद निवासी परसहा व मेराज पुत्र सुफियान निवासी कसाई मोहल्ला निजामाबाद पकड़े गए तलाशी लेने पर इनके पास से गाय काटने के सभी उपकरण सहित अवैध कट्टा भी बरामद हुआ कड़ाई से पूछताछ करने पर भागने वालों का नाम क्रमशः अहमद पुत्र तौफीक निवासी फरिहा अशरफ पुत्र कलीमुद्दीन निवासी परसहा और अमानतुल्लाह पुत्र तौफीक निवासी फरिहा मौके मौके पर रहे l