भूकंप पीड़ितों की हर संभव मदद करने की कोशिश करें : मुहम्मद अफाक
रिपोर्टर, अब्दुर्रहीम शेख़।
पीड़ितों के लिए राहत और कल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित कर मानवता दिखाने पर जोर
लखनऊ 19 फरवरी: राष्ट्रीय सामाजिक कार्यकर्ताओं संगठन के संयोजक मुहम्मद आफाक ने कहा कि भूकंप की इस घड़ी में हम तुर्की व सीरिया व अन्य प्रभावित इलाकों के लोगों के साथ हैं । राष्ट्रीयता के भेद से परे उनके साथ हमारी पूरी सहानुभूति है । हम उनकी हर संभव मदद करें। भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाएं एक तरह की आकस्मिक दुर्घटनाएं हैं जो कभी भी किसी के साथ भी हो सकती हैं। ऐसे में हम एकता और इंसानियत का परिचय दें और संकट की इस घड़ी में उनकी हर संभव मदद करें । भारत सरकार द्वारा इस दिशा में सराहनीय कदम उठाए गए हैं। मानवता के लिए हमारा दायित्व है कि हम कुछ न कर सकें तो कम से कम दिल से इन भाइयों के लिए प्रार्थना करें। और इस प्राकृतिक आपदा में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दें व पीड़ितों के लिए राहत और कल्याण संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन कर मानवता दिखाएं। इस कार्यक्रम में हाजी फहीम सिद्दीक, मुर्तुजा, अलीअब्दुल वाहिद, फैजुद्दीन, कुदरतुल्लाह आदि ने मोमबत्ती जलाकर कार्यक्रम में हिस्सा लिया।