Azamgarh:शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
दिनांक 24.09.2024 को वादिनी मुकदमा द्वारा थाना अहरौला पर तहरीर दिया गया कि वादिनी की बहन का देवर अजय वक्श पुत्र विजय बहादुर बक्श ग्राम गोसिया मऊ पोस्ट थलवारा तहसील हैदरगढ़ थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी ने वादिनी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया तथा दूसरी शादी कर लिया तथा वादिनी के गर्वभावती हो जाने पर धमकी दे रहा है। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 409/2024 धारा 376(2)N, 506 भादवि0 पंजीकृत कर विवेचना थानाध्यक्ष अहरौला मनीष पाल द्वारा सम्पादित की जा रही है l आज दिनांक 26.09.2024 को थानाध्यक्ष अहरौला मनीष पाल मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अजय वक्श पुत्र विजय बहादुर बक्श ग्राम गोसिया मऊ पोस्ट थलवारा तहसील हैदरगढ़ थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी उम्र 24 वर्ष को मड़ना नहर तिराहा से समय करीब 10:00 बजे गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- थानाध्यक्ष मनीष पाल, का0 विशाल सोनकर, का0 उमेश गौड़ व म0का0 आभा दूबे थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ ।