आजमगढ़ में जिला विकास सामन्वय निगरानी समिति की बैठक संपन्न: सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ की अध्यक्षता, तय हुई जिले की विकास की रूपरेखा
रिपोर्ट:आफताब आलम
आजमगढ़ में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद आजमगढ़ दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में सह अध्यक्ष सांसद लालगंज संगीता आजाद भी उपस्थित थी, बैठक में जिला के आला अधिकारी समेत जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। अध्यक्ष की अनुमति से बैठक की कायवाही प्रारम्भ हुई।बैठक में सरकार की विभिन्न याजनाओ के लक्ष्यों के सापेक्ष प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में समिति के अध्यक्ष ने कहा कि समस्त विभाग अपने लक्ष्यों को समय से पूरा करें तथा बैठक में दिये गये निर्देश को शत प्रतिशत शासन की मंशा के अनुरुप पूर्ण करें।
बिंदुवार गहन समीक्षा हुई
सांसद द्वारा पिछली बैठक 12 दिसंबर 2022 की कार्यवृत्ति की अनुपालन आख्या से मुख्य विकास अधिकारी द्वारा माननीय सदस्यों को अवगत कराया गया।माननीय सदस्यों ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत कराए गए कार्यों पर असंतोष व्यक्त किया।माननीय सदस्यों ने रिनीवल हुए प्रस्तावों से जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया जाए तथा समय से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। सदस्यों ने कहा की बनी हुई सड़कों का मरम्मत कार्य 5 साल तक संबंधित कार्यदाई संस्था द्वारा कराया जाता है,पुरानी सड़कों की स्थिति का निरीक्षण करते हुए यदि समय पूरा हो गया है तो पीडब्ल्यूडी को हैंडओवर करें अथवा उनकी मरम्मत करायी जाए।जिलाधिकारी विशाल भरद्वाज ने समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सुझावों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए तथा कराये गये कार्यों की जानकारी भी उन्हें दी जाये।माननीय सदस्यों को अवगत कराते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत शासन द्वारा 1466 पेयजल योजनाएं जनपद में स्वीकृत हैं, जिनमें 3569 गांव में कार्य प्रगति पर है।माननीय सदस्यों ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल पाइप बिछाने का कार्य करने के पश्चात गड्ढ़ों को खुला छोड़ दिया जाता है, इसको तत्काल भरवाते हुए आवागमन योग्य बनवाएं।मुख्य चिकित्साधिकारी ने स्वास्थ्य मिशन की जानकारी देते हुए बताया कि लालगंज में 100 शैय्या चिकित्सालय में चिकित्सकों की नियुक्ति कर दी गई है,अब यह चिकित्सालय पूर्ण रूप से क्रियाशील है,ऑक्सीजन प्लांट चालू हो गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि चिकित्सकों की कमी एवं अन्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है। सांसद/अध्यक्ष ने कौशल विकास विभाग को निर्देश दिए कि जनपद में आयोजित किए गए रोजगार मेले एवं उनमे रोजगार प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों की सूचना जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराएं। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि जर्जर तारों को बदलने की कार्यवाही सुनिश्चित कराते हुए मांग के अनुरूप अधिक क्षमता के ट्रांसफार्मर लगाया जाना सुनिश्चित करें, जिससे कि आम जनता को विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से मिलती रहे। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग के अधिकारी जनप्रतिनिधियों की विद्युत संबंधित शिकायतों को प्राथमिकता से लेते हुए निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनपद में जितने भी विकास कार्य/लाभार्थीपरक योजनाएं चल रही है,उसकी जानकारी जनप्रतिनिधियों को अवश्य दें तथा लाभार्थीपरक योजनाओं से संबंधित जो भी कार्यक्रम आयोजित किया जाए,उसमें जनप्रतिनिधियों को बुलाएं तथा जनप्रतिनिधियों से क्षेत्रों का निरीक्षण भी कराएं। सांसद ने कहा कि आज की बैठक में मुख्य रूप से कप्तानगंज से अहिरौला मार्ग (21 किलोमीटर),आजमगढ़-भदुली-निजामाबाद होते हुए फूलपुर बेलवाई तक 54 किलोमीटर की सड़क को प्राथमिकता से लेते हुए बनवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत कयद्ध ब्लाक जहानागंज में जनप्रतिनिधियों की मांग पर नलकूप लगाना सुनिश्चित करें। सांसद ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका आजमगढ़ को निर्देश दिए कि जहां भी नगरपालिका क्षेत्र के अंतर्गत सीवर बिछाने का कार्य हुआ है,वहां के गड्ढों को प्रॉपर तरीके से मरम्मत कराते हुए आवागमन योग्य बनाना सुनिश्चित करें।इसी के साथ ही सांसद द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना वित्तीय वर्ष 2023-24, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, सर्व शिक्षा अभियान, स्वच्छ भारत मिशन (शहरी/ग्रामीण),प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना,अमृत योजना,राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन,समेकित बाल विकास योजना,दीनदयाल अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना,राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम,प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी/ग्रामीण),डिजिटल भारत भू-अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम,दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना,प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना,राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, टेलीकॉम,हाईवेज,माइंस,प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना,मनरेगा, डिजिटल इंडिया,प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना,प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम,राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, परंपरागत कृषि विकास योजना,मृदा स्वास्थ्य कार्ड,पीएमकेएसवाई, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना की विस्तृत समीक्षा की गई।बैठक में माननीय विधायकगण, जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, मुख्य राजस्व अधिकारी विनय कुमार गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आईएन तिवारी,परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी,जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह सहित संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।