आजमगढ़:हार्ट अटैक आने से ट्रक ड्राइवर की घटनास्थल पर मौत घर में मचा कोहराम

आजमगढ़:दिल्ली से जैसे फरीदाबाद पहुंचे ट्रक ड्राइवर गाड़ी खड़ी कर घर वालों से बातचीत कर रहे थे अचानक उन्हें हार्ट अटैक आ गया जिससे वह जमीन पर गिर गए उनकी घटनास्थल पर मौत हो गई ड्राइवर साथी उनको आनन फानन में फरीदाबाद पीके हॉस्पिटल प्राइवेट में भर्ती कराई डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया इसकी जानकारी पुलिस को हुई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया आपको बता दे की गंभीरपुर थाना अंतर्गत ग्राम जगजीवनपुर निवासी अवधेश मौर्य 47 पुत्र श्री राम मौर्य 2 सितंबर को घर से रोजी-रोटी के लिए दिल्ली गए हुए थे अवधेश को अचानक हार्ट अटैक आ गया जिससे उनकी मौत हो गई मृतक की हालात दैनिक है घर में कमाने वाला एकलौता था मृतक के पास 6 बच्चिया और एक लड़का था लड़का 7 साल का है तीन बच्चियों का शादी हो गई दो बच्ची अविवाहित हैं मृतक का शव घर पर आते ही कोहराम मच गया पत्नी शकुंतला मां मितला पिता श्री राम का रो रो कर बुरा हाल है पत्नी शकुंतला के विलाप से हर आदमी के आंख में आंसू आ गए पत्नी कह रही थी अब किसके सहारे हम अपने बच्चों को जिलाए खिलाएंगे शादी कैसे करेंगे हमारी तो बगिया उजड़ गई l

संवाददाता दीपक भारती पत्रकार

Related Articles

Back to top button