Azamgarh:विद्यालय में चोरी करने वाले अवैध असलहा कारतूस के साथ दो शातिर अपराधी गिरफ्तार
विद्यालय में चोरी करने वाले अवैध असलहा कारतूस के साथ दो शातिर अपराधी गिरफ्तार
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
दिनांक- 07.09.2024 वादी अजय कुमार यादव उ0मा0 वि0 आषाढा आजमगढ़ द्वारा दिनांक-06.09.2024 को उच्च प्राथमिक विद्यालय आषाढ़ा थाना सरायमीर आजमगढ़ में सुबह ताला खोला तो देखा की रसोई घर का दरवाजा खुला हैं तथा उसमें रखा इण्डयेन कम्पनी का गैस सिलेन्डर गायब था जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 479/24 धारा 331(2)/305 BNS बनाम अज्ञात के विरुद्ध किया गया ।
2. दिनांक 25.09.2024 को वादी रामसिंह रामसिंह पुत्र नत्थु सिंह ग्राम व पो बसहिया गंगासागर जनपद अम्बेडकर नगर ( प्रधानाध्यापक ) कम्पोजिट विद्यालय सुरही खुर्द शिक्षा क्षेत्र मिर्जापुर जनपद आजमगढ आज दिनांक 23.09.24 को प्रात- 7.15 पर जब विद्यालय पहुचा तो विद्यालय के भीतर प्रवेश करने पर विद्यालय के कार्यालय और इसके बगल वाले कमरे का दरवाजा खुला हुआ था और कमरो का ताला कुछ दूरी पर गिरा पडा था प्रार्थी कमरे में प्रवेश करने पर देखा कि स्मार्ट टी0वी0 का 1- UPS 2- HD web कैमरा 3- WI-FI डोगल एव सिम कार्ड गायब है वादी के दिये गये तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 504/24 धारा 305/331(4)/324(4) बीएनएस बनाम अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया
आज दिनांक 28.09.2024 उ0नि0 देवचरण सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्त रूमान पुत्र शाह आलम ग्राम नन्दाव थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 25 वर्ष 2. शंकर यादव उर्फ झब्बू पुत्र स्व0 सीताराम यादव निवासी ग्राम नन्दाव रेवला थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 27 वर्ष को 02 अदद तमंचा .315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर, एक अदद गैस सिलेण्डर व 3140/- रूपये के साथ ग्राम नरदह पुलिया के पास से समय 04.40 बजे गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तो का चालान मा0 न्यायालय किया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना सरायमीर पर मु0अ0सं0- 511/24 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।
पंजीकृत अभियोग
1. मु0अ0सं0- 479/24 331(2)/305 BNS थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
2. मु0अ0सं0 504/24 धारा 305/331(4)/324(4) थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़
दोनो मुकदमो में धारा 317(2), 3(5) बीएनएस की बढ़ोत्तरी ।
3. मु0अ0सं0- 510/ धारा 3/25 आयुध अधिनयम थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़
4. मु0अ0सं0- 511/2024 धारा 3/25 आयुध अधिनयम थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. रूमान पुत्र शाह आलम ग्राम नन्दाव थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 25 वर्ष
2. शंकर यादव उर्फ झब्बू पुत्र स्व0 सीताराम यादव निवासी ग्राम नन्दाव रेवला थाना सरायमीर जनपद
01-02 अदद तमंचा .315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर,
02-एक अदद गैस सिलेण्डर व 3140/- रूपये
अभियुक्त रुमान
1.102/2024 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ ।2.27/2020 धारा 411/414 भादवि थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़3.278/2022 धारा 60 EX ACT थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़4.मु0अ0सं0- 479/24 331(2)/305 BNS थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।5. मु0अ0सं0 504/24 धारा 305/331(4)/324(4) थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़6. मु0अ0सं0- 510/ धारा 3/25 आयुध अधिनयम थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़
अभियुक्त शंकर यादव उर्फ झब्बू
1.46/20218 धारा 380/457/411 भादवि थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़2.115/2023 धारा 3/25 आयुध अधिनिमयम थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।3. मु0अ0सं0- 331(2)/305 BNS थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।4. मु0अ0सं0 504/24 धारा 305/331(4)/324(4) थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़
5. मु0अ0सं0- 511/2024 धारा 3/25 आयुध अधिनयम थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़।