युवा उत्सव, साइंस मेला का 15 अक्टूबर को होगा आयोजन
युवा उत्सव के अन्तर्गत सांस्कृतिक, जीवन कौशल, थिमेटिक अवयव की विभिन्न विधाओं में होगी प्रतियोगिता जनपद के 15 से 29 वर्ष के युवा कलाकार छात्र/छात्र, युवा वैज्ञानिक अधिक से अधिक संख्या में युवा उत्सव में करें प्रतिभाग
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोहीl युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की ओर से एकदिवसीय जनपद स्तरीय युवा उत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रम, साइंस मेला का आयोजन 15 अक्टूबर को वुडवर्ड पब्लिक स्कूल भदोही में क्रियान्वित कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी विशाल सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इसमें जनपद के 15 से 29 वर्ष के युवा कलाकारों व कालेजों के छात्र/छात्राओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। जिलाधिकारी ने जनपदस्तरीय युवा उत्सव कराने हेतु गठित समिति के सभी सदस्यों को निर्देशित किया कि इसका व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार हो जिससे जनपद के 15 से 29 वर्ष तक के कलाकार, छात्र/छात्रा, युवा वैज्ञानिक प्रतिभाग करें, और वे विजयी होकर आगे मण्डल, राज्यस्तरीय व राष्ट्रीय युवा महोत्सव में सहभागिता करें। डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी स्कूल कालेजों में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए 15 अक्टूबर को युवा उत्सव कार्यक्रम में अधिक से अधिक प्रतिभाग कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने जिला युवा कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि गुणवत्तापूर्ण पार्टिशिपेशन कराना सुनिश्चित करें।
जिला युवा कल्याण अधिकारी दिनेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि युवा उत्सव में सांस्कृतिक अवयव की विधायंे-लोकनृत्य, गोकगीत, जीवन कौशल अवयव की विधाएं कविता, कहानी लेखन, चित्रकारी, डिक्लेशन, थीमेटिक, सांइस मेला का आयोजन किया जायेगा। युवा उत्सव में प्रतिभाग करने के इच्छुक कलाकार व छात्र/छात्राएं पासपोर्ट साईज की दो फोटो व आधार कार्ड की छायाप्रति, अपने सम्बन्धित ब्लाक के क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी या जिला युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय विकास भवन ज्ञानपुर या जिला सूचना कार्यालय ज्ञानपुर में करें। जिससे उनका माई भारत पोर्टल पर पंजीकरण किया जा सके। विजेता प्रतिभागियों को मण्डल, राज्यस्तरीय व 28 राष्ट्रीय युवा उत्सव में प्रतिभाग करेंगे।
सांस्कृतिक अवयव के अन्तर्गत एकल व समूह रूप में लोकनृत्य व लोकगीत विधाओं में कलाकार प्रतिभाग करेंगे। लोकनृत्य में आदिम प्रकृति, भारतीय शैली यथा चरकुला, ख्याल, रासलीला, नौटंकी, कथक, कजरी नृत्य आदि में आबद्ध हो सकते है। लोकगीत भारतीय गीतों यथा-सोहर, कजरी, कहरवा, कीर्तन, नौका, झक्कड़, रागिनी, चनयनी, बंजारा और नजावा, बिरहा, चैती, गजल, कब्बाली, आदि केस लिया गया हो तथा व किसी भी क्षेत्रीय भाषा में हो सकता है। निर्ण-सुर, ताल, नृत्य रचना, लय का आधार, भेशभूषा, रूपसज्जा, मंच शिल्प तथा सम्पूर्ण प्रभाव पर आधारित होगी। कविता प्रतियोगिता हेतु अधिकतम एक घण्टे का समय निर्धारित किया गया है, 500 सौ से अधिक शब्दो का चयन मान्य नही है। कहानी प्रतियोगिता हेतु एक घण्टे निर्धारित समय में अधिकतम एक हजार शब्द सीमा में होना चाहिए। चित्रकारी के लिये एथ्री साईज पेपर का प्रयोग किया जायेगा। जिसके लिए अधिकतम समय 90 मिनट है। डिक्लेशन प्रतियोगिता हिन्दी अथवा अंग्रेजी में होगी। प्रस्तुति करण के लिए तीन मिनट का समय दिया जायेगा।
थीमेटिक अवयव के अन्तर्गत इनोवेशन इन साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी की थीम में अभिनव प्रोजेक्टो का प्रस्तुति करण करते हुए साइंस मेला का आयोजन एकल व समूह दो श्रेणियों में किया जायेगा। प्रतियोगिता में प्रोजेक्ट अथवा अविष्कार के प्रयोग, मितव्ययी नवाचार प्रस्तुतिकरण और उसके प्रभाव पर आधारित होगी। इस हेतु निष्क्रिय मॉडल/शिल्प-बॉध, सौर प्रणाली आदि को प्रोत्साहित नही किया जायेगा। साइंस मेला के आयोजन में युवा वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित करने हेतु राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के सहयोग के साथ-साथ माध्यमिक शिक्षा व उच्च शिक्षा विभाग एवं शैक्षिक संस्थानों/तकनीकी शिक्षा निकायों का सहयोग प्राप्त किया जायेगा। बैठक में नामित सदस्य जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।