इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल में खिड़की के सहारे लटका मिला ट्रक ड्राइवर का शव, हत्या का आरोप, प्राइमरी स्कूल के सामने मंदिर में प्रतिदिन की तरह पूजा करने गए थे

The body of a truck driver was found hanging from the window of an English medium primary school, murder charges were made, he had gone to the temple in front of the primary school to offer prayers as usual

बरदह/आजमगढ़ में एक और बड़ी घटना घट गई। बरदह थाना क्षेत्र के ठेकमा शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल उदीयावा में कमरे के बाहर से खिड़की के सहारे लटका हुआ ट्रक ड्राइवर का शव मिलने से सनसनी मच गई। दिन में जब शिक्षक महात्मा गांधी की जयंती मनाने स्कूल पहुंचे तब घटना का पता चल सका। मृतक 35 वर्षीय रत्नेश तिवारी उर्फ मोनू पुत्र देवेंद्र प्रसाद तिवारी उदियावा के निवासी थे और अपना खुद का ट्रक चलाने का काम करते थे। इस समय एक हफ्ता से घर पर आए थे। प्रतिदिन घर से करीब 200 मीटर दूर अंग्रेज़ी मध्यम प्राइमरी स्कूल के सामने स्थित मंदिर पर पूजा करने जाते थे। आज भी सुबह मंदिर में पूजा करने गए थे। तभी आरोप है कि पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने इनकी पकड़कर हत्या कर दी और फंदे से स्कूल परिसर में ही खिड़की के सहारे लटका दिया। सूचना के बाद मौके पर तत्काल बरदह थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह पुलिस फोर्स कर साथ पहुंच थे। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई थी। कुछ समय बाद मौके पर एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल,के साथ देवगांव प्रभारी निरीक्षक विनय मिश्र,सरायमीर यादवेंद्र पांडेय,कंधरापुर रुद्रभान पांडेय, फॉरेंसिक टीम पहुची थी। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मृतक पांच भाइयों में तीसरे नंबर पर थे। सबसे छोटे भाई की शादी नहीं हुई है। बड़े भाई विमल तिवारी ने मामले में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। मां माधुरी देवी पत्नी मीना देवी का रो रोकर बुरा हाल था। मृतक के तीन पुत्र हैं।

Related Articles

Back to top button