बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी

Bangladesh won the toss and chose to bowl first

 

नई दिल्ली। बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में बुधवार को दूसरे टी 20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने टॉस जीतने के बाद कहा कि पिच काफ़ी अच्छी है। यहां पर काफ़ी रन बनते हैं। साथ ही ऐसी उम्मीद है कि रात को ओस गिर सकती है। आज हमारी टीम में शरीफुल की जगह तंज़ीम खेल रहे हैं।

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि हम भी पहले बल्लेबाज़ी करना ही चाहते थे। यहां ओस गिर सकती है। हम अपने गेंदबाज़ों को थोड़ा चैंलेंज देना चाहते हैं। हमारी ड्रेसिंग रूम में कई बहुत ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। हालांकि आज हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

टीमें :

भारत: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह

बांग्लादेश: लिटन दास (विकेटकीपर), परवेज़ हुसैन, नज़मुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद हृदय , महमूदुल्लाह , मेहदी हसन मिराज, जाकेर अली, रिशाद हुसैन, तन्ज़िम हसन सकीब, तस्कीन अहमद, मुस्तफ़िजुर रहमान

Related Articles

Back to top button