आजमगढ़:रानी की सराय का ऐतिहासिक मेला सोमवार को लगेगा
रानी की सराय/आजमगढ़:कस्बे का मेला सोमवार को लगेगा। इसके लिए पूजा कमेटियों ने तैयारी पूरी कर ली है। कस्बे में 12 कमेटियों ने पूजा पंडाल को बना रखा है।रानी की सराय ऐतिहासिक दशहरा मेला पूर्वांचल में विशेष स्थान रखता है जो आजमगढ़ मुख्य मार्ग पर लगभग 2 किलोमीटर के परिधि में लगता है । इस मेले का इंतजार लोगों को बेसब्री से रहता है ।मेले में कुल 12 कमेटियों ने पूजा पंडालो में प्रतिमाओं को स्थापित कर रखा है । कस्बे मे नव युवक शंकर दल, नवयुवक मंगल दल ,सम्राट स्पोर्टिंग क्लब ,आजाद दल , नवयुवक संघ ,प्रभात तरुण दल, मां दुर्गा पूजा कमेटी, आजाद हिंद कमेटी, भारतीय युवक संघ , शक्ति दल, जय भवानी दल, मां अंबे दल मां दुर्गा की प्रतिमा को पंडालो में स्थापित कर दिया है वहीं श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए शनिवार को ही पट खोल दिए हैं वही रानी की सराय कस्बे में झालरों से जगमगा रहे। मानो तारे जमीन पर आ गए। पुलिस प्रशासन कस्बे के दोनों चोरों पर बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया है वहीं सोमवार को यानी मुख्य मेले में बड़े और छोटे वाहन पूरी तरह से वर्जित हो जाते हैं