Azamgarh :महिला सम्मान बचत पत्र योजना करवा चौथ पर जारी कर रहा है डाकघर

महिला सम्मान बचत पत्र योजना करवा चौथ पर जारी कर रहा है डाकघर

 

रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव

प्रवर अधीक्षक, डाकघर, आजमगढ़ मण्डल, ने अवगत कराया है कि इस करवाचौथ आप अपने जीवन संगिनी को केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं के लिए डाकघर के माध्यम से जारी “महिला सम्मान बचत पत्र योजना“ का उपहार दे कर आर्थिक रूप से सशक्त कर सकते हैं। यह योजना केंद्र सरकार द्वारा विशेष रूप से बालिकाओं/महिलाओं के लिए शुरू की गयी है तथा केवल 02 वर्ष तक के लिए है, जिसका ब्याज दर 7.5 प्रतिशत है। आप सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में अपने नजदीकी डाकघर पहुंचकर इस योजना का लाभ लें।
महिला सम्मान बचत पत्र योजना की विशेषताएं निम्नवत हैं, जिसमें प्रत्येक बालिका/महिला द्वारा अपने नाम से एकल खाता खुलवाया जा सकता है। अवयस्क बालिकाओं के खातें का संचालन अभिभावक द्वारा किया जा सकता है। न्यूनतम जमाराशि रु0 1000, अधिकतम रु0 200000 (दो लाख रूपए) (रु0 100 के गुणांक में), एक लाभार्थी एक से अधिक खाते खोल सकता है तथा दो खातों के खोलने के मध्य तीन माह का अंतराल आवश्यक है। लाभार्थी द्वारा इस योजना में खोले गए एक से अधिक खातों में जमा मूल धनराशि का कुल योग दो लाख रूपए से अधिक न हो। जिसकी परिपक्वता अवधि दो वर्ष ळें ब्याज दर 7.5 प्रतिशत प्रति वर्ष है। खाते खोले जाने के एक वर्ष की अवधि के उपरांत, खाते में उपलब्ध राशि का अधिकतम 40 प्रतिशत राशि का भुगतान पाया जा सकता है।

 

Related Articles

Back to top button