नोएडा की हाईराइज सोसाइटी में हंगामा, बिना स्टीकर गाड़ी अंदर ले जाने पर विवाद

Uproar in Noida's high rise society, dispute over taking vehicle inside without sticker

नोएडा: नोएडा की एक हाई राइज सोसाइटी के गेट पर शुक्रवार रात जमकर हंगामा हुआ। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। घटना के विरोध में लोगों ने रोष जताया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कह रही है।

जानकारी के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर-168 में बनी पारस सीजंस सोसाइटी में बिना स्टीकर गाड़ी अंदर ले जाने पर सुरक्षा में तैनात गार्ड और सोसाइटी के निवासी आपस में भिड़ गए। इसके बाद मौके पर मौजूद सुरक्षा गार्ड ने निवासी की पिटाई कर दी।

घटना के कुछ देर बाद ही बड़ी संख्या में सोसाइटी के अन्य निवासी भी गेट पर पहुंचकर विरोध करने लगे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर लोगों ने पुलिस-प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। नोएडा पुलिस की ओर से कहा गया है कि एक्सप्रेसवे नोएडा के थाना प्रभारी को जांच और आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है।

बताया जा है कि सोसाइटी में रहने वाले नीरज अपनी गाड़ी से जा रहे थे। उनकी गाड़ी पर सोसाइटी का स्टीकर नहीं लगा था, जिसके बाद गार्ड ने उन्हें अंदर जाने से मना कर दिया गया। कथित तौर पर नीरज ने जब अंदर जाने की जिद की तो गार्ड्स ने उन पर डंडे बरसाए, उनके बाल खींचे और उनको जमीन पर गिरा दिया।

Related Articles

Back to top button