Azamgarh :आजमगढ़ के विभिन्न थानों से कुल 25 वारण्टी आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
आजमगढ़ के विभिन्न थानों से कुल 25 वारण्टी आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
दिनांक 23.10.2024 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री हेमराज मीना के निर्देशन में जनपद आजमगढ़ को भय एवं अपराध मुक्त बनाये जाने के दृष्टिगत मा0 न्यायालय द्वारा निर्गत गैरजमानतीय वारण्ट में नामित
अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु जनपदीय पुलिस बल के अधिकारी/कर्मचारिगणों द्वारा अभियुक्तों के घरों पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ दबिश दिया गया जिसके क्रम में जनपद से कुल 25 वारण्टियों क्रमशः थाना- जीयनपुर से 02, थाना महराजगंज से 06, थाना रौनापार से 05, थाना बिलरियागंज से 04, थाना फूलपुर से 06, थाना पवई से 01 तथा थाना दीदारगंज से 01 वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई।