Prayagraj :राजकीय यूनानी मेडिकल कालेज एवं चिकित्सालय, प्रयागराज में बी0यू0एम0एस0 एवं एम0डी0/एम0एस0 की सीटों में हुई

राजकीय यूनानी मेडिकल कालेज एवं चिकित्सालय, प्रयागराज में बी0यू0एम0एस0 एवं एम0डी0/एम0एस0 की सीटों में हुई

रिपोर्टटर रोशन लाल

राजकीय यूनानी मेडिकल कालेज एवं चिकित्सालय, प्रयागराज को शैक्षणिक सत्र-2024-25 हेतु भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग, आयुष मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा स्नातक (बी0यू0एम0एस0) पाठ्यक्रम की 71 सीटों तथा स्नातकोत्तर (एम0एस0/एम0डी0) पाठ्यक्रम की 27 सीटों की मान्यता पूर्व में प्रदान की गई थी। संस्था की अपील क्रम में प्राचार्य डा0 वसीम अहमद के प्रयासों से भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग, आयुष मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा उक्त पाठ्यक्रमों में वृद्धि कर शैक्षणिक सत्र-2024-25 हेतु स्नातक (बी0यू0एम0एस0) पाठ्यक्रम की 75 सीटों तथा स्नातकोत्तर (एम0एस0/एम0डी0) पाठ्यक्रम की 37 सीटों की मान्यता प्रदान की दी गई है। जिससे संस्था के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं छात्रों में हर्ष का माहौल है। प्राचार्य डा0 वसीम अहमद ने यह भी बताया कि महानिदेशक, आयुष उत्तर प्रदेश, लखनऊ श्री मानवेन्द्र सिंह, आई0ए0एस0 और निदेशक यूनानी सेवायें उ0प्र0 लखनऊ, प्रोफेसर जमाल अख्तर के प्रयासों की विशेष रूप से सराहना और प्रशंसा की साथ ही प्रमुख सचिव, श्रीमती वीना कुमारी मीना, माननीय आयुष मंत्री जी श्री दया शंकर मिश्र ’’ दयालु जी’’ के मार्गदर्शन और शासन के समस्त स्टाफ के महत्वपूर्ण योगदान के लिए उन सभी का आभार व्यक्त किया। संस्था में सीटों की वृद्धि हो जाने से अधिक से अधिक छात्र यूनानी चिकित्सा का अध्ययन करेंगें तथा एम0डी0/एम0एस0 के छात्र विशेषज्ञ के रूप में अध्ययन करेंगें और यूनानी चिकित्सा पद्धति को नई ऊचाईयों पर पहुचाएगें जिससे रोगियों का यूनानी चिकित्सा पद्धति से इलाज करने में आसानी होगी।

(डा0 वसीम अहमद)
प्रधानाचार्य एवं अधीक्षक
राजकीय यूनानी मेडिकल कालेज एवं चिकित्सालय,
प्रयागराज।

Related Articles

Back to top button