ग्रेटर नोएडा में दिनदहाड़े मुठभेड़, पुलिस ने शातिर फोन स्नेचर को दबोचा

Daylight encounter in Greater Noida, Police nabs vicious phone snatcher

ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा में पुलिस और शातिर मोबाइल स्नेचर के बीच दिनदहाड़े चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से लूट की तीन मोबाइल, बिना नंबर की बाइक और अवैध तमंचा बरामद किया है।

 

इस बदमाश की पुलिस कई दिनों से तलाश कर रही थी। शातिर ने मोबाइल स्नेचिंग की कई घटनाओं को अंजाम दिया है। वह बिना नंबर प्लेट की बाइक से घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाता था।

 

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को थाना इकोटेक-3 क्षेत्र के चोगानपुर गोल चक्कर के पास सूरजपुर से एसीई सिटी गोल चक्कर की तरफ जाने वाले रास्ते पर चेकिंग की जा रही थी।

 

चेकिंग के दौरान अपाचे मोटरसाइकिल सवार एक संदिग्ध व्यक्ति को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया गया। लेकिन, वो नहीं रुका और मोटरसाइकिल को तेज रफ्तार से चौगानपुर से एसीई सिटी गोल चक्कर की तरफ जाने वाली सर्विस रोड पर लेकर भगाने लगा।

 

पुलिस टीम ने उसका पीछा किया तो बदमाश ने खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान रवि (28) के रूप में हुई है।

 

बदमाश के कब्जे से लूटी गई तीन मोबाइल, बिना नंबर प्लेट की अपाचे मोटरसाइकिल और एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया गया। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। बदमाश के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।

Related Articles

Back to top button