मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत बाल श्रम के विरुद्ध जागरूकता अभियान। 

 

विनय मिश्र, जिला संवाददाता।

 

देवरिया ।मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत 21 से 31 अक्टूबर 2024 तक “ऑपरेशन मुक्ति” अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री अनिल कुमार सोनकर ने बारीपुर हनुमान मंदिर पर बाल श्रम, बाल-विवाह और भिक्षावृत्ति के खिलाफ जागरूकता अभियान आयोजित किया।

इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी ने वहां उपस्थित बच्चों को भिक्षा न मांगने की सलाह दी और चेतावनी दी कि यदि वे भविष्य में भिक्षावृत्ति में संलग्न पाए गए, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बच्चों को सरकारी योजनाओं और सुविधाओं के बारे में जानकारी दी और उन्हें शिक्षा के महत्व को समझाया, ताकि वे अपने भविष्य को बेहतर बना सकें। अभियान के तहत बाल श्रम में लगे बच्चों की भी पहचान की गई और उनकी स्थिति की जांच की गई।

इस कार्य में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AATU) की टीम, श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्रीमती शशि सिंह, वन स्टॉप सेंटर की काउंसलर मीनू जायसवाल, चाइल्ड लाइन की काउंसलर अनुराधा राज, और वन स्टॉप सेंटर की टीम भी मौजूद रही।

Related Articles

Back to top button