Azamgarh :जमीनी विवाद में कैंची से मारकर हत्या करने वाले वांछित 04 अभियुक्त गिरफ्तार; हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल 01 चाकू, 01 कैंची व 01 लकड़ी का पाटी बरामद
जमीनी विवाद में कैंची से मारकर हत्या करने वाले वांछित 04 अभियुक्त गिरफ्तार; हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल 01 चाकू, 01 कैंची व 01 लकड़ी का पाटी बरामद
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
दिनांक 26.10.2024 को वादी फकीर चौधरी पुत्र सम्भल चौधरी सा0 मुहल्ला सिधारी चौबाना , थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ मय शीला चौधरी पुत्री फकीर चौधरी ,अंशु चौधरी पुत्री छोटेलाल , बंशीलाल व छोटेलाल पुत्रगण स्व0 सम्भल निवासी सिधारी चौबाना थाना सिधारी आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि प्रतिवादी 1. छोटू चौबे पुत्र प्रदीप चौबे निवासी सिधारी चौबाना थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ 2. प्रमोद चौबे पुत्र स्व0 संकठा चौबे निवासी सिधारी चौबाना थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ 3. प्रदीप चौबे पुत्र स्व0 संकठा चौबे निवासी सिधारी चौबाना थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ 4. मिथिलेश चौबे पुत्र स्व0 संकठा चौबे निवासी सिधारी चौबाना थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ 5. सिंकू चौबे पुत्र प्रमोद चौबे निवासी सिधारी चौबाना थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ 6. मुन्नी चतुर्वेदी पत्नी मिथिलेश चतुर्वेदी निवासी सिधारी चौबाना थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ 7. नेहा पुत्री मिथिलेश चतुर्वेदी निवासी सिधारी चौबाना थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ द्वारा धाऱधार हथियार से वादी के लड़के दीपू चौधरी को मारपीट कर हत्या कर दिया गया एवं वादी की पुत्री शीला चौधरी व अँशु चौधरी पुत्री छोटेलाल व भाई बंशीलाल व छोटेलाल को धारधार हथियार से मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया गया। लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0415/24 धारा 103(1)/191(2)/191(3)/190/118(1)/115(2)/109 बीएनएस व 3(1)द/3(1)ध/3(2)5 SC/ST ACT बनाम अभियुक्त उपरोक्त आदि 07 नफर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।
दिनांक 27.10.2024 को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त 1.प्रदीप कुमार चतुर्वेदी पुत्र स्व0 संकठा प्रसाद चतुर्वेदी उम्र करीब 68 वर्ष निवासी ग्राम मुहल्ला चौबाना थाना सिधारी आजमगढ़ 2.पियूष चतुर्वेदी उर्फ छोटू पुत्र प्रदीप चतुर्वेदी उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम मुहल्ला चौबाना थाना सिधारी आजमगढ़ को हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल 01 चाकू, 01 कैंची व 01 लकड़ी का पाटी चपटदार के साथ गिरफ्तार किया गया।
आज दिनांक 28.10.2024 प्र0नि0 वीरेन्द्र कुमार मय मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्ता 1. मुन्नी चतुर्वेदी पत्नी मिथिलेश चतुर्वेदी उम्र करीब 40 वर्ष निवासी ग्राम मुहल्ला चौबाना थाना सिधारी आजमगढ़ 2. नेहा चतुर्वेदी पुत्री मिथिलेश चतुर्वेदी उम्र करीब 23 वर्ष निवासी ग्राम मुहल्ला चौबाना थाना सिधारी आजमगढ़ को नया पुल कस्बा सिधारी से समय करीब 13.50 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्ता का चालान माननीय न्यायालय किया गया।