Azamgarh :स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी में एक अस्पताल सीज। संचालकों में खलबली
स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी में एक अस्पताल सीज। संचालकों में खलबली

रिपोर्टर चंदन शर्मा
रानी की सराय आजमगढ़
निजी अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग के छापेमारी से संचालकों में खलबली मच गई। वहीं स्वास्थ्य विभाग के छापामारी से अबैध अस्पतालों के सटर गिर गए इसी क्रम में मंगलवार को रानी की सराय ब्लॉक के महज पचीस मीटर दूरी पर स्थित अवैध रूप से संचालित हो रहे
हॉस्पिटल को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में रानी की सराय के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मनीष कुमार तिवारी के नेतृत्व में जय मां सर्वेश्वरी क्लीनिक के ओपीडी को सीज किया गया। बता दे की इन अवैध हॉस्पिटलो में सभी प्रकार के रोगों व आपरेशन किया जाता था । हाल ही में रानी की सराय ब्लॉक के एक अपंजीकृत अस्पताल में गर्भपात के दौरान हुई महिला की मौत के बाद अस्पताल को सीज किया गया था।



