Azamgarh :एक निरीक्षक व एक उप-निरीक्षक हुए सेवानिवृत्त पुलिस लाइन में हुआ विदाई समारोह
एक निरीक्षक व एक उप-निरीक्षक हुए सेवानिवृत्त पुलिस लाइन में हुआ विदाई समारोह
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
आज दिनांक- 29.10.2024 को जनपद आज़मगढ़ पुलिस से एक निरीक्षक एवं एक उप-निरीक्षक सेवानिवृत्त हुए, जिनकी विदाई का कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़ हेमराज मीना के निर्देशानुसार पुलिस लाइन सभागार आजमगढ़ में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर पुलिस अधीक्षक यातायात विवेक त्रिपाठी द्वारा की गई जिसमें सेवानिवृत निरीक्षक व उपनिरीक्षक को सम्मान पूर्वक मिठाई और गले में फूल माला पहनाकर व मोमेन्टो देकर विदाई की गई, जहां पर एसपी ट्रैफिक ने सेवानिवृत्त हुए कर्मियों को उनके आने वाले भविष्य के लिए स्वास्थता की कामना की। उक्त कार्यक्रम में एएसपी/सीओ सदर अनन्त चन्द्रशेखर, प्रतिसार निरीक्षक व अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे।
सेवानिवृत्त अधिकारियों का विवरण
1. निरीक्षक लालजी आदिवासी, पीएनओ- 982460377, जनपद आजमगढ़
2. उप-निरीक्षक श्याम नाथ राम, पीएनओ- 860892597, जनपद आजमगढ़