सत्याग्रह आंदोलन चौथे दिन भी रहा जारी। 

 

विनय मिश्र,जिला संवाददाता।

 

बरहज, देवरिया।

तहसील बरहज में सत्याग्रह कर धरना प्रदर्शन किसानों का सोमवार को चौथे दिन भी जारी रहा। बताते चलें तहसील बरहज क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुइयां में आराजी नं 33 में जबरजस्ती ग्राम प्रधान आर सी सी/इण्टरलॉकिंग कराना चाहते हैं जिससे यहां पर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गया है। इसी नम्बर में भू माफीआयो ने 16 ढ़िस्मिल जमीन कब्जा कर लिए हैं। एक तरफ उत्तर प्रदेश मा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी अपने मातहत अधिकारियों को आदेश दिए कि किसी की जमीन कोई भू माफिया कब्जा किया हो तो उसे तुरन्त कानूनी कार्यवाही करने का फरमान रह कर कागज सिमट जाता है। सामाजिक कार्यकर्ता रामकिशोर चौहान और पीड़ित किसानों ने कहा कि चकरोड नम्बर 34 पर नक्शे के अनुसार सीमांकन कर रोड़ का निर्माण हो। यदि इस पर रोड़ का निर्माण नहीं हुआ तो आराजी नं 33 में जबरजस्ती भूमि पर आर सी सी, इण्टरलॉकिंग नहीं होने देंगे। आज 4 नवंबर को संपूर्ण समाधान दिवस पर किसानों ने सत्याग्रह धरना प्रदर्शन कर एस डी एम अंगद यादव को अपना मांग पत्र सत्याग्राहियों ने दिया। सभी पीड़ित किसानों ने कहा कि यदि मांगों तहसील प्रशासन नहीं मानती है तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मिलकर अपनी बात रखेंगे।धरना प्रदर्शन में मुनीब, महेश, नागेन्द्र, गनेश , रविन्द्र, सूरज, रामकिशुन, भीम कुमार भारती, सुरेन्द्र, दयालू, चंद्रमोहन, आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button