घोसी कोतवाली पुलिस ने दहेज हत्त्या के आरोपी को किया गिरफ्तार। 

 

रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव। घोसी। मऊ

घोसी। मऊ। घोसी कोतवाली के सोनाडीह गाव मे शुक्रवार को हुई दहेज हत्त्या के आरोपी को कोतवाल राजकुमार सिंह ने पीड़उथ सिंहपुर से गिरफ्तार कर सम्बन्धित धाराओ में चलान कर दिया।

वाराणसी जनपद के लालपुर पाण्डेयपार थाने क्षेत्र के सोयेपुर

गांव निवासी धर्मेन्द्र गिरी अपनी पुत्री मीनू गिरी की शादी घोसी कोतवाली क्षेत्र के सोनाड़ीह गांव निवासी शिवम् यति के साथ 25 नवम्बर 2022 को हिंदु रीति रिवाज के साथ किया था।शादी के बाद से ही बीच-बीच में लडकी को प्रताड़ित किया करते थे तथा उससे कुछ न कुछ

सामान व पैसा का माँग करते थे।जिसको देने में असमर्थ जताने पर उनकी प्रताडना और अधिक बढ़ गई और एक नवम्बर

2024 को सायं 7 बजे फोन

से सूचना मिली कि आपके लड़की की तबियत खराब हो गया है और हम लोग( ससुराल वाले)हास्पिटल लेकर जा रहे है और जब हम लोग(मायके वाले)

उसे (लडकी को ) देखने के लिए हास्पिटल पहुँचे तो बाहर गाड़ी मे पुत्री मृत पाई गयी । इस संबंध में मृतिका के पिता धर्मेंद्र गिरी ने अपनी पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।इस पर एसपी के निर्देश पर कार्यवाही करते हुए कोतवाल राजकुमार सिंह ने मुखबीर की सूचना पर पीड़उथ सिंहपुर सड़क से गिरफ्तार कर सम्बन्धित धाराओ में चलाना कर दिया।

Related Articles

Back to top button