सरकार ने पुलिस को इस कदर छूट दे दी है कि वें हो चलें नरभक्षी: ललितेशपति 

नाकामयाबी का पिटारा खुलने के डर से सरकार ने उपचुनाव की तारीखें भी करवा दी आगे 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

 

भदोही। आल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता व पूर्व विधायक ललितपति त्रिपाठी ने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था की जो हालत है। वह भी सबके सामने है। आएं दिन हत्या, लूट, बलात्कार, फर्जी एनकाउंटर, कस्टडियल डेथ के मामले सामने आ रहे हैं।

उक्त बातें श्री त्रिपाठी नगर के स्टेशन रोड पर स्थित एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में भदोही में नेशनल इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल की गोलियों से भूनकर निर्मम हत्या कर दी गई। इस हत्या से तार-तार होती कानून व्यवस्था में अपराधियों के बढ़े हुए हौसले की दुर्भाग्यपूर्ण दास्तान बयान करता है। यूपी का तो यह आलम हो गया है कि एक एनकाउंटर को बैलेंस करने के चक्कर में दूसरा एनकाउंटर किया जा रहा है। श्री त्रिपाठी ने कहा कि सत्ता और शासन व्यवस्था का काम न्याय दिलाना होता है बदला लेना नहीं। लेकिन योगी सरकार ने पुलिस को इस कदर छूट दे दी है कि वें नरभक्षी हो चले हैं। देश में कानून का शासन होना चाहिए। शासन का कानून नहीं। इस बात की व्याख्या सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर एक्शन पर अपनी सुनवाई में अच्छे से कर दी है। उन्होंने कहा कि इन नाकामयाबी का पिटारा खुलने के डर से सरकार ने उपचुनाव की तारीखें भी आगे करवा दी। हम उपचुनाव भी जीतेंगे और 2027 का चुनाव भी जीतेंगे। जनता का ध्यान भटकाने के लिए हमारे विद्यालय जाहिद बेग पर द्वेष की भावना से कार्रवाई की गई। वें स्वस्थ संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं। श्री त्रिपाठी ने कहा कि हम उनसे मिलने नैनी जेल पहुंचे तो एलआईयू रिपोर्ट का हवाला देकर हमें उनसे मिलने नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि सिस्टम के जरिए चुनाव में बेईमानी करना बीजेपी की नियत है। हमने अपने याचिका में इस बात को रेखांकित किया है। श्री त्रिपाठी ने मंहगाई पर भी केंद्र व यूपी सरकार को घेरा।

इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव, शोभनाथ यादव व अलीशेर खां आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button